बानसूर लूटकांड का बड़ा खुलासा! 2 महीने से फरार आरोपी ‘पोलाड’ गिरफ्तार, पढ़ें पूरी कहानी
बानसूर कोटपुतली: बानसूर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है बता दें। दो महीने पहले हाजीपुर में एक खाद बीज की दुकान में दुकानदार के साथ मारपीट करने तथा गल्ले से 5000 रूपए लूटने की घटना में शामिल आरोपी कृष्ण कुमार उर्फ पोलाड गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दो महा से फरार चल रहा था ।थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक ने बताया की महिंद्रा की गाड़ी में बैठकर आए बदमाशों में दुकानदार से लूट की घटना को अंजाम देने में सम्मिलित आरोपी विक्रम कटारिया उर्फ वक्की के पास हथियार देशी कट्टा मिलने पर पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है । आरोपियों द्वार दुकानदार से 10 लख रुपए की रंगदारी की मांग की गई रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी आरोपियों द्वारा ।दो माह से फरार चल रहे आरोपी कृष्ण कुमार गुर्जर उर्फ पोलाड को गिरफ्तार कर अनुसंधान जारी है
रिपोर्टर: योगेश शर्मा
(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, Instagram, Twitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)