Home न्यूज़ नामा लॉरेंस गैंग पर शिकंजा, राजू ठेहट मर्डर में शामिल गैंगस्टर विदेश से गिरफ्तार

लॉरेंस गैंग पर शिकंजा, राजू ठेहट मर्डर में शामिल गैंगस्टर विदेश से गिरफ्तार

by PP Singh
11 views
लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा और राजू,

लॉरेंस गैंग पर शिकंजा, राजू ठेहट मर्डर में शामिल गैंगस्टर विदेश से गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को लगातार कामयाबी मिल रही है। एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के नेतृत्व में टास्क फोर्स लगातार गैंगस्टर पर शिकंजा कस रही है। राजस्थान में कारोबारियों को धमकी देकर रंगदारी वसूलने वाली लॉरेंस गैंग पर फिर नकेल कसी है। राजस्थान पुलिस की एन्टी गैंगस्टर टास्क फोर्स के इनपुट पर विदेश में बैठे रोहित गोदारा के साथी अमरजीत सिंह बिश्नोई को इटली के सिसली शहर से गिरफ्तार किया है।

अमरजीत सिंह बिश्नोई

अमरजीत सिंह बिश्नोई

राजू ठेहट हत्याकांड में थी तलाश

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि अमरजीत सिंह बिश्नोई पर कई आपराधिक केस दर्ज थे। अमरजीत सिंह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शातिर सदस्य रोहित गोदारा का सहयोगी है। जिस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित है। इससे पहले भी अमरजीत सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है। रोहित गोदारा के साथ उसकी गिरफ्तारी हुई थी और दोनों को जेल भेजा गया था। जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद से ही वो फरार चल रहा था। राजस्थान के राजू ठेहट हत्याकांड में भी गैंगस्टर अमरजीत सिंह बिश्नोई शामिल था।

अमरजीत सिंह और रोहित गोदारा अमरजीत सिंह और रोहित गोदारा

CBI-इंटरपोल की मदद से दबोचा

राजस्थान में कारोबारियों को कॉल कर रंगदारी वसूलने का काम रोहित गोदारा गैंग से जुड़े लोग लगातार कर रहे थे। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स लगातार इनपुट पर काम कर रही थी। उसकी लोकेशन इटली में ट्रेस हुई। जिसके बाद सीबीआई के साथ मिलकर उसे पकड़ने के लिए इंटरपोल को रेफरेन्स लेटर जारी किया गया। उसके बाद उसे इटली के सिसली शहर से अरेस्ट किया गया। दिनेश एमएन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि अब उसे भारत लाने की तैयारी की जा रही है। अमरजीत सिंह अपने गैंग को संसाधन भी मुहैया करवाता था। उसके भाई सरजीत बिश्नोई और महिला मित्र सुधा कंवर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

राजू ठेहट

राजू ठेहट

मोस्टवांटेड था अमरजीत सिंह

पुलिस के मुताबिक अमरजीत सिंह राजस्थान के मोस्टवांटेड गैंगस्टर की लिस्ट में शुमार था। जमानत पर रिहा होने के बाद से ही वो फरारी काट रहा था। दुबई के रास्ते वो इटली जा पहुंचा। लेकिन वो लगातार अपनी पत्नी के संपर्क में रहा। जिसकी बिनाह पर ही उसकी लोकेशन ट्रैस हुई। अमरजीत सिंह ने राजू ठेहट हत्याकांड की पूरी प्लानिंग की थी। पुलिस को भी इस मामले में उसकी तलाश थी। पुलिस का कहना है कि अमरजीत सिंह बिश्नोई को भारत लाने के बाद पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

लॉरेंस बिश्रोई और रोहित गोदारा

लॉरेंस बिश्रोई और रोहित गोदारा

(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, Instagram, Twitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)

You may also like

Add Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.