रेलवे में RPF जवान की गुंडागर्दी! महिला को थप्पड़, Video Viral होने पर तुरंत सस्पेंड!
ब्यूरो रिपोर्ट लोकल पत्रकार। रेलवे सुरक्षा बल यानि की RPF.. वैसे तो इनका जिम्मा रेलवे की सुरक्षा के साथ यात्रियों की सुविधा का भी है। लेकिन एक वायरल वीडियो ने इनके दावों की पोल खोल कर रख दी। मामला है सवाईमाधोपुर का…14 जनवरी के दिन एक महिला अपने परिवार के साथ रणथंभौर एक्सप्रेस में सफर कर रही थी। उसी दौरान जनरल कोच के पैसेंजर ने चेन खींचकर ट्रेन रोक दी थी। ट्रेन के रूकने पर जानकारी जुटाने के लिए हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश जनरल कोच में पहुंचे। इस बीच हेड कांस्टेबल का एक पुरुष और महिला से विवाद हो गया। हेड कांस्टेबल ने यात्री पर पेनल्टी लगाने की बात कही। जिसे सुनने के बाद यात्री घबरा गए। महिला ने हेड कांस्टेबल से कार्रवाई नहीं करने की बीनते की..हेड कांस्टेबल से माफी मांगते हुए पैर भी पकड़ लिए। महिला और पुरुष यात्री बार-बार हेड कांस्टेबल से भूल की माफी मांग रहे थे। तभी ट्रेन अचानक से चल पड़ी और हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश ट्रेन से उतरने की कोशिश करने लगा। महिला ने हेड कांस्टेबल के पैर पकड़े हुए थे। पहले तो ओम प्रकाश ने महिला और पुरुष यात्री से गाली गलौच की। फिर घुस्से में आकर महिला यात्री को थप्पड़ जड़ डाला और ट्रेन से नीचे उतर गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो ट्रेन सवार एक शख्स ने बना लिया…और सोशल मीडिया एक्स पर रेलवे और रेल मंत्री को टैग करते हुए पोस्ट कर दिया। ((वायरल वीडियो लगाएं एंबियंस के साथ))
वर्दी की ऐसी अकड़!
महिला को थप्पड़ मार रहा यह शख्स सवाई माधोपुर आरपीएफ थाने में हेड कॉन्स्टेबल है, वर्दी की अकड़ देखिए कि महिला के साथ कितना बुरा बर्ताव कर रहा है!!!#IndianRailways #Rajasthan #RPF #Train pic.twitter.com/0hOsgFaply
— Gaurav Dwivedi (@gauravkrdwivedi) January 16, 2025
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर किया गया। साथ ही कैप्शन में लिखा कि ट्रेन के जनरल कोच में महिला यात्रा कर रही थी। ये वर्दी वालों का रौब और हाथ कमजोरों पर ही क्यों चलता है हमेशा ? सोशल मीडिया यूजर्स ने पूछा कि रेल मंत्री जी आपने RPF जवानों को बेवजह गरीब लोगों को मारने के लिए खुली छूट दे रखी है क्या? शिकायतकर्ता ने रेलवे से एक्शन लेने की मांग करते हुए वीडियो पोस्ट कर दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो ऐसा वायरल हुआ। हर कोई रेलवे और रेल मंत्री से एक्शन लेने की गुहार लगाने लगा। वीडियो के जबरदस्त वायरल होने के बाद RPF को तुरंत एक्शन लेना पड़ा। सवाईमाधोपुर आरपीएफ थाने में तैनात हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश को रेलवे ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।
Republic Day 2025: सोणो राजस्थान की झांकी से सजेगा कर्तव्य पथ, देखेगी दुनिया!
बेशक रेलवे सुरक्षा बल ने सुपरफास्ट एक्सप्रेस की तरह…मामले की गंभीरता को देखते हुए एक्शन ले लिया हो। लेकिन रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों से बदसलूकी और रौब झाड़ने और दादागीरी के…ऐसे ना जाने कितने ही मामले हैं, जो अबतक सामने नहीं आए। क्योंकि उनका किसी ने वीडियो नहीं बनाया। उन मामलों को लेकर किसी ने आवाज नहीं उठाई। ये वर्दी का रौब ही है कि आम इंसान अपने हक की आवाज उठाने की बजाय…वर्दी वाले के पैर तक पकड़ने को मजबूर हो जाता है फिर वर्दी वालों का दिल नहीं पसीजता। हम ये नहीं कह रहे कि हर जवान और हर पुलिसवाला इस हेड कांस्टेबल की तरह है। हम ये भी नहीं कह रहे कि हर पीड़ित इस महिला की तरह ही है। लेकिन हकीकत ये भी है कि पुलिसवाले कहीं ना कहीं…किसी ना किसी के साथ दिन में ना जाने कितनी मर्तबा वर्दी का रौब झाड़ते हैं। जिससे आमजन में विश्वास तो दूर की बात आज तक भी लोगों के दिलों में वर्दी वालों को लेकर एक डर घर कर चुका है…जिसको निकालना पुलिसवालों के लिए बहुत जरूरी है ताकि वो डर अपराधियों में दिखाई दें ना कि आमजन में।
(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, Instagram, Twitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)