Home न्यूज़ नामा लोकेश शर्मा ने फिर तोड़े ‘सियासी लॉक’, फोन टैपिंग का जिन्न आया बाहर

लोकेश शर्मा ने फिर तोड़े ‘सियासी लॉक’, फोन टैपिंग का जिन्न आया बाहर

by PP Singh
33 views
लोकेश शर्मा

लोकेश शर्मा ने फिर तोड़े ‘सियासी लॉक’, फोन टैपिंग का जिन्न आया बाहर

राजस्थान में एक बार फिर फोन टैपिंग का जिन्न जिंदा हो चुका है। लेकिन इस बार आरोप प्रत्यारोप नहीं बल्कि जासूसी का ऑडियो वायरल हुआ है। जिसके बाद से राजस्थान की राजनीति में सियासी उबाल आ चुका है। पूर्व सरकार के सियासी संकट के दौरान फोन टैपिंग का मुद्दा हर नेता की जुबां पर था। विधानसभा में भी इस मुद्दे पर जमकर उछाला था। पूर्व सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने तत्कालीन सीएम पर फिर गंभीर आरोप लगाए हैं।

वायरल वीडियो से बवाल

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके ओएसडी रहे लोकेश शर्मा का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनकी बातचीत में विधायकों की खरीद-फरोख्त वाले ऑडियो के बारे में बात हो रही है। इस ऑडियो में उस मोबाइल का जिक्र है। जिससे मीडिया को ऑडियो भेजे गए थे। कथित ऑडियो में पूर्व सीएम अशोक गहलोत लोकेश शर्मा से कह रहे हैं कि जिस मोबाइल से ये ऑडियो मीडिया में भेजे थे। उसे डैमेज कर दिया ना। इसका जवाब देते हुए शर्मा कह रहे हैं कि ज़ी साहब डैमेज कर दिया।

कथित ऑडियो में बातचीत

वायरल ऑडियो में बातचीत के अंश पर ध्यान दें तो पेन ड्राइव, लैपटॉप, मोबाइल और व्हाट्सअप ग्रुप का सबसे ज्यादा जिक्र है। साथ ही कंटेंट और बार बार डिवाइस को डैमेज करने की बात हो रही है। जिससे ये जाहिर हो रहा है कि कुछ कॉन्फिडेंसियल है जिससे मीडिया ग्रुप के जरिए पहुंचाना था और फिर सारे सबूत मिटाने थे। जिस मोबाइल से भेजा, जिस लैपटॉप से कॉपी किया वो भी। लोकेश शर्मा इस ऑडियो में बार-बार यही कह रहा है कि साहब मैं कर दूंगा। आप बेफिक्र रहिए। काम हो गया। मैं सब संभाल लूंगा।

2020 में हुआ था ऑडियो कांड

साल 2020 के दौरान कांग्रेस सरकार पर संकट के बादल छाए हुए थे। इस दौरान तीन कथित ऑडियो टेप तत्कालीन सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा ने मीडिया में भेजे थे। इन ऑडियो टेप में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और तत्कालीन विधायक भंवरलाल शर्मा की बातचीत का दावा किया था। जबकि एक ऑडियो में विश्वेंद्र सिंह की आवाज का दावा था। इन आरोपों की बुनियाद पर कांग्रेस सरकार ने बीजेपी पर षडयंत्र रचने का आरोप लगाया था।

लपेटे में आए लोकेश शर्मा

जहां एक तरफ कांग्रेस इसे सरकार गिराने का षड्यंत्र करार दे रही थी। तो वहीं बीजेपी बेगुनाही की आवाज बुलंद कर रही थी। इसी दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिल्ली क्राइम ब्रांच में ना सिर्फ केस दर्ज करवाया बल्कि मानहानि का मामला भी दर्ज करवाया। जिसकी मार अबतक लोकेश शर्मा झेल रहे हैं। खुद लोकेश शर्मा ने पिछली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस करके संगीन आरोप लगाए थे। लोकेश शर्मा ने कहा था कि ये सब तत्कालीन मुख्यमंत्री के कहने पर किया था। लेकिन अब वो इस मामले में पीछा छुड़ाना चाहते हैं। जबकि लोकेश शर्मा इस दलदल में लगातार धंसते चले जा रहे है।

तलाकशुदा महिलाओं को भत्ता देना पुरुषों के लिए पनिशमेंट ! UCC का भी विरोध करेंगे…

भारत ने चीन को पछाड़ा, सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बना, अब सरकार को उठाना होगा ये कदम

(देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले पढ़ें Localpatrakar.com पर, आप हमें फ़ॉलो करे सकते है.)

You may also like

Add Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.