Table of Contents
Rajasthan News: कहीं नेताओं की नाराजगी ना पड़ जाए भारी?, तबादलों पर तकरार
राजस्थान में हर किसी को तबादलों का इंतजार है। फिर चाहे वो अधिकारी हो या फिर नेता। अधिकारी अपने मन चाहे जोन में जाना चाहता है तो नेता अपने इलाके में खाली जगहों को भरना चाहता है। लेकिन बीजेपी सरकार में अभी से तबादलों को लेकर तकरार शुरू हो गई है। ये तकरार अब कड़वाहट में बदलती जा रही है। हालही में विधायक और मंत्री के बीच तीखी नोकझोंक हुई। जिसकी चर्चा हर खेमे में होने लगी है।
विधायक और मंत्री आमने-सामने
भजनलाल सरकार में विधायक और मंत्री के बीच की कलह अब सड़क पर आ चुकी है। विधायक रामविलास मीणा ने एक दिन पहले नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा पर आरोप लगाए और मंत्री खर्रा को चोर बता दिया। इसके पलटवार में खर्रा ने कहा कि ये एक अनुशासित जनप्रतिनिधि का कृत्य नहीं है। वो रोक के बावजूद तबादला कराना चाहते है। जो करने के लिए में मैं सक्षम नहीं हूं। मैंने कुछ गलत किया है। तो मैं भोगूंगा। अगर उन्होंने कुछ गलत किया है। तो वो भोगेंगे। इसमें कुछ गलत नहीं है।