Home स्पोर्ट्स जगत सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बनाया Sushila Meena को रातों रात स्टार

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बनाया Sushila Meena को रातों रात स्टार

by PP Singh
102 views
Sushila Meena

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बनाया Sushila Meena को रातों रात स्टार

  • ‘ये बच्ची बड़ी होकर फास्ट बॉलर बनेगी’
  • हुनर किसी उम्र का मोहताज नहीं होता
  • ‘क्रिकेट के भगवान’ ने सुशीला को तराशा
  • सचिन तेंदुलकर ने बनाया रातों रात स्टार
  • खेलोगे-कूदोगे तो बनोगे प्लेयर !
  • सुशीला मीणा ने मनवाया अपना लोहा

ब्यूरो रिपोर्ट, लोकल पत्रकार। राजस्थान की बेटियां देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अपना लोहा मनवा रही है। एक बार फिर राजस्थान की लाड़ों ने अपने हुनर का लोहा मनवाया है। जो बच्ची बचपन में ही इतनी टैलेंटिड है वो बड़ी होकर क्या कुछ कमाल कर सकती है। हम बात कर रहे हैं सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाली 13 साल की सुशीला मीणा (Sushila Meena) की। जिसका जुनून क्रिकेट खेलना है। देखिए ये रिपोर्ट।

किसी ने सही कहा है कि टैलेंट किसी उम्र का मोहताज नहीं होता। कोई भी कंडिशन और सिचुएशन उसे चाहकर भी आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती। अगर किसी चीज की जरूरत है तो उस टैलेंट को तराशने की.. उसे सही मुकाम पर ले जाने और मौका देने की। राजस्थान की सुशीला मीणा के पास जो टैलेंट है। वो उसकी उम्र के बच्चों में बहुत कम देखने को मिलता है। जिसको तराशा है क्रिकेट के भगवान यानि की सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने। सचिन तेंदुलकर ने ना सिर्फ सीनियर क्रिकेटर्स होने का हक अदा किया है। बल्कि एक अच्छा इंसान होने का भी मकसद बताया है। सुशीला मीणा के मामले में सचिन तेंदुलकर ने वो काम किया है जो एक जौहरी करता है। सचिन तेंदुलकर के एक पोस्ट ने आज सुशीला मीणा (Sushila Meena) की ना सिर्फ तकदीर बदल दी। बल्कि उसे रातों रात स्टार भी बना दिया। तेंदुलकर ने सुशीला की वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि सुशीला का बॉलिंग एक्शन हूबहू जहिर के बॉलिंग एक्शन जैसा है। जी हां.. लेफ्ट हैंडेड फास्ट बॉलर जहिर खान… जिनका एक्शन भी बिल्कुल ऐसा ही था। जिन्होने इंडिया क्रिकेट टीम के लिए कई मैच खेले और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम भी किए।

तेंदुलकर के एक पोस्ट ने सुशीला मीणा  (Sushila Meena) की किस्मत ही बदल डाली। सचिन तेंदुलकर ने सुशीला के टैलेंट की तारीफ की और उसके बाद इस बच्ची की प्रतिभा को सराहने और संवारने और सम्मान देने वाले की लाइन लग गई। एक बाद एक दिग्गजों से लेकर राजस्थान सरकार के मंत्रियों ने सुशीला से वीडियो कॉल पर बातचीत की। तो कई लोगों ने खुद जाकर सुशीला को बतौर गिफ्ट कई चीजें भी दी। इतना ही नहीं राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन यानि की RCA ने ग्रामीण प्रतिभाओ को निखारने के उद्देश्य से सुशीला मीणा को गोद ले लिया। यानि की अब सुशीला की पढ़ाई, कोचिंग और खेल से जुड़ा सारा खर्च अब बोर्ड उठाएगा। RCA का ये फैसला वाकई में काबिले तारीफ है। इससे बाकि छुपी प्रतिभाओं को भी बाहर निकलने में मदद मिलेगी। राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले के धरियावद में रामेर तालाब गांव की रहने वाली सुशीला मीणा और उसके परिवार ने भी कभी नहीं सोचा होगा। एक दिन उनकी लाडों सोशल मीडिया पर सेंसेशन बन जाएगी। नेताओं से लेकर क्रिकेटर तक सुशीला मीणा को जानेंगे और उसके टैलेंट की कद्र करेंगे।

ये भी देखे | लड़की की शर्मनाक-घिनौनी हरकत, फेमस होने का शॉर्टकट रास्ता Social Media!

जब इस तरह के टैलेंट के लिए सोशल मीडिया (Social Media) का इस्तेमाल होता है। तो लगता है कि आज सोशल मीडिया नहीं होता तो। कौन इस हीरे तो तराशता.. कौन राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के एक गांव आता और इस बच्ची की मदद करता और उसके टैलेंट की तारीफ करता। बचपन में आपने माता-पिता और बड़े बुजुर्गों से ये कहते हुए आपने भी सुना होगा कि खेलोगे-कूदोगे तो होगे खराब… पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब। सुशीला मीणा ने इस कहावत को अपने टैलेंट के दम पर गलत साबित करके दिखाया है। हम ये नहीं कह रहे हैं कि पढ़ना जरूरी नहीं है। पढ़ाई भी उतनी ही जरूरी है कि जितना बचपन में खेलना। आज के दौर में कई प्रतिभावान खिलाड़ियों ने हर खेल में देश का दुनियाभर में नाम रोशन किया है। तो आप भी अपने बच्चों के लिए वक्त निकालें। उसके टैलेंट को टालने के बजाय उसके टैलेंट को पहचाने और निखारें। उसे दुनिया के सामने लाएं। क्या पता कब आपकी और आपके बच्चे की भी किस्मत बदल जाए।

(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, InstagramTwitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)

You may also like

Add Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.