Home राजनीतिलोकसभा चुनाव Phalodi Betting Market: राजस्थान की 25 सीटों का आंकलन, किस नेता पर कितना भाव, किसकी जमानत होगी जब्त, कौन मारेगा बाजी?

Phalodi Betting Market: राजस्थान की 25 सीटों का आंकलन, किस नेता पर कितना भाव, किसकी जमानत होगी जब्त, कौन मारेगा बाजी?

by PP Singh
325 views
Phalodi Betting Market

Phalodi Betting Market: राजस्थान की 25 सीटों का आंकलन, किस नेता पर कितना भाव, किसकी जमानत होगी जब्त, कौन मारेगा बाजी?

फलोदी…. कहने को फलोदी पहले जोधपुर का हिस्सा था लेकिन अब नया ज़िला बन गया है। हालांकि इसकी चर्चा देश के अलग-अलग हिस्सों में ज़िला बनने से पहले भी होती रही है। यह चर्चा किसी टूरिस्ट स्पॉट या कोई दर्शनीय स्थल के कारण नहीं… बल्कि सट्टे के कारण ज्यादा रही है। जी हां…भले ही सट्टे और सट्टेबाजी को कुछ जगह अच्छी नज़र से नहीं देखा जाता हो लेकिन फलोदी का सट्टा मार्केट अपने अन्दाज़, अपने सट्टे और सबसे ज्यादा सट्टे के भावों को लेकर खूब चर्चा में रहता है। इस सट्टा मार्केट की चर्चा की रोचकता का एक सबसे बड़ा साक्ष्य तो इसके भावों में राजनेताओं की दिलचस्पी को लेकर भी रहा है। कथित रूप से माना जाता है कि देश के शीर्ष नेता भी कई बार फलोदी सट्टा मार्केट के भावों की चर्चा करते सुने गए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की फलोदी में मौसम, बारिश और हवा के रुख से लेकर कृषि उत्पादन, खाद्य सामग्रियों के भाव तक पर भी सट्टा लगता है।

Lok Sabha Election 2024: सत्ता पर सट्टा, 400 पार का सपना नहीं होगा साकार, आखिर कौन बनाएगा सरकार ?

लोकसभा चुनाव के दो चरणों में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर चुनाव खत्म हो चुके हैं। ऐसे में फलोदी सट्टा मार्केट भी अपने तरीके से इन चुनावों का आंकलन कर रहा है। इन चुनावों में नेताओं के प्रचार, उनकी डिमांड, वोटिंग प्रतिशत और वोटर के रुझान के आधार पर फलोदी के सट्टेबाज अपना आंकलन करते हैं। मौजूदा दौर में मार्केट कहता है कि इस बार नतीजों में बदलाव के आसार है। सट्टा मार्केट की मानें तो पिछली दो बार से सभी 25 सीट पर क्लीन स्वीप करने वाली बीजेपी भले ही हैट्रिक की कोशिश में लगी है लेकिन इसके आसार कम ही हैं। सट्टा मार्केट का कहना है कि इस बार कांग्रेस भी कुछ सीटें जीतेंगी। फलोदी सट्टा मार्केट के मुताबिक इन सीटों का आंकड़ा 5 से लेकर 7 तक हो सकता है। सट्टा मार्केट के भाव फलौदी से जारी होते ही व्हाट्सएप्प पर सर्कुलेट होने लगते हैं। इन भावों में जिसके भाव कम है…उसके जीतने की संभावनाएं उतनी ही ज्यादा मानी जाती हैं।

राजस्थान की सीटों पर फलौदी सट्टा बाज़ार के भाव

———————
सीट-जोधपुर –

बीजेपी- गजेंद्र सिंह शेखावत- 20-25 पैसे

कांग्रेस – करण सिंह उचियारड़ा – 4 रुपए

सीट- बाड़मेर –

बीजेपी – कैलाश चौधरी – 3 रुपए

कांग्रेस – उमेदाराम- 80 से 90 पैसे

निर्दलीय – रविंद्र सिंह भाटी- 1.25 रुपए

सीट- पाली-

बीजेपी – पीपी चौधरी- 35-40 पैसे

कांग्रेस – संगीता बेनीवाल- 3 रुपए

सीट- जालोर –

बीजेपी – लुंबाराम चौधरी- 30-35 पैसे

कांग्रेस – वैभव गहलोत- 2.50 रुपए

सीट- राजसमंद-

बीजेपी – महिमा कुमारी- 70-80 पैसे

कांग्रेस – दामोदर प्रसाद गुर्जर- 1.20 रुपए

सीट- अजमेर-

बीजेपी – भागीरथ चौधरी- 70-75 पैसे

कांग्रेस – रामचंद्र चौधरी- 1.50 रुपए

सीट- भीलवाड़ा-

बीजेपी – दामोदर अग्रवाल- 80-90 पैसे

कांग्रेस – सीपी जोशी- 1.10 रुपए

सीट- चित्तौड़गढ़-

बीजेपी – सीपी जोशी- 40-50 पैसे

कांग्रेस – उदयलाल आंजना 1.50 रुपए

सीट- उदयपुर-

बीजेपी – मन्नालाल रावत 60-70 पैसे

कांग्रेस – ताराचंद मीना 1.75 रुपए

सीट- बांसवाड़ा-

बीजेपी – महेंद्रजीत सिंह मालवीया- 80-90 पैसे

कांग्रेस – राजकुमार रोत- 1.15 रुपए

सीट- टोंक-सवाई माधोपुर- कांटे की टक्कर

बीजेपी – हरीश मीणा- 1 रुपए

कांग्रेस – सुखबीर सिंह जौनापुरिया 1 रुपए

सीट- कोटा –

बीजेपी – ओम बिरला 40-45 पैसे

कांग्रेस – प्रहलाद गुंजल 1.60 रुपए

सीट- झालावाड़-बारां –

बीजेपी- दुष्यन्त सिंह 5-10 पैसे

कांग्रेस – उर्मिला जैन भाया 10 रुपए

सीट- गंगानगर –

बीजेपी – प्रियंका बैलान- 80-90 पैसे

कांग्रेस – कुलदीप इंदौरा- 1.25 रुपए

सीट- बीकानेर-

बीजेपी – अर्जुन राम मेघवाल 10 -15 पैसे

कांग्रेस – गोविंद राम मेघवाल 8 रुपए

सीट- चूरू –

बीजेपी – देवेन्द्र झाझड़िया 1.25 रुपए

कांग्रेस – राहुल कस्वां 60-70 पैसे

सीट- झुंझुनूं –

बीजेपी – शुभकरण चौधरी 1.30 रुपए

कांग्रेस – बृजेंद्र ओला 50-60 पैसे

सीट- सीकर –

बीजेपी – स्वामी सुमेधानंद सरस्वती 1.50 रुपए

कांग्रेस – अमराराम (CPI) 40-50 पैसे

सीट- जयपुर ग्रामीण –

बीजेपी – राव राजेंद्र सिंह 70-80 पैसे

कांग्रेस – अनिल चौपड़ा 1.25 रुपए

सीट- जयपुर शहर-

बीजेपी – मंजू शर्मा 30-35 पैसे

कांग्रेस – प्रताप सिंह खचारियावास 3 रुपए

सीट- अलवर –

बीजेपी – भूपेंद्र यादव 70-75 पैसे

कांग्रेस – ललित यादव 1.40 रुपए

सीट- भरतपुर –

भाजपा – रामस्वरूप कोली 40-50 पैसे

कांग्रेस – संजना जाटव 1.50 रुपए

सीट- करौली-धौलपुर –

भाजपा – इंदु देवी जाटव 1.50 रुपए

कांग्रेस – भजनलाल जाटव 40-50 पैसे

सीट- दौसा-

भाजपा – कन्हैया लाल मीणा 1.30 रुपए

कांग्रेस – मुरारी लाल मीणा 60-70 पैसे

सीट- नागौर-

बीजेपी – ज्योति मिर्धा 1.25 रुपए

कांग्रेस – हनुमान बेनीवाल 60-70 पैसे

फलोदी सट्टा बाज़ार के भाव के हिसाब से देखें तो मार्केट पांच सीट पर कांग्रेस को बढ़त बता रहा है। जबकि टोंक सीट पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों के बराबरी के भाव इस सीट पर कड़े मुकाबले का संकेत दे रहे हैं। सट्टा बाज़ार के मुताबिक झुंझुनूं, सीकर, दौसा, करौली-धौलपुर और नागौर सीट बीजेपी के हाथ से निकलने के आसार हैं। इतना ही नहीं दोनों ही पार्टियों के कई दिग्गजों की जमानत जब्त हो सकती है। फलोदी सट्टा बाज़ार की मानें तो उसके आंकलन में नतीजों के वक्त बदलाव कम ही देखने को मिलता है।हालांकि मौजूदा हालात में यह अलग बात है कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही इस आंकलन को मानने को तैयार नहीं हैं। बीजेपी 25 सीट का दावा कर रही है तो कांग्रेस का कहना है कि वह भी सट्टा मार्केट के आंकलन से बेहतर प्रदर्शन करेगी।।

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.