Home न्यूज़ नामा NCERT की नई किताब में संशोधन, बच्चे ना हों हिंसक इसलिए किये बदलाव

NCERT की नई किताब में संशोधन, बच्चे ना हों हिंसक इसलिए किये बदलाव

by PP Singh
132 views
NCERT

NCERT की नई किताब में संशोधन, बच्चे ना हों हिंसक इसलिए किये बदलाव

NCERT ने 12वीं की पॉलिटिकल साइंस की किताब में संशोधन किये हैं। किताब से बाबरी मस्जिद, कारसेवा और विध्वंस के बाद हुई हिंसा की बात को हटा लिया गया है। वहीं बाबरी मस्जिद की जगह इसे तीन गुम्बद वाला ढांचा लिखा गया है। साथ ही अयोध्या विवाद को अयोध्या विषय लिखा गया है। इसके अलावा अयोध्या का टॉपिक जो पहले चार पन्नों का था, उसे भी दो पन्नों में समेट दिया गया है।

ये रही संशोधन की वजह

NCERT के डायरेक्टर दिनेश प्रसाद सकलानी से पूछा गया कि किताब से बाबरी मस्जिद विध्वंस या उसके बाद हुई सांप्रदायिक हिंसा का संदर्भ क्यों हटाया गया? इसके जवाब में उन्होंने कहा, “हमें स्कूल में दंगों के बारे में क्यों पढ़ाना चाहिए? हम पॉजिटिव नागरिक बनाना चाहते हैं, न कि वॉयलेंट (हिंसक) और डिप्रेस्ड (अवसादग्रस्त) इंसान।”

2014 के बाद से चौथी बार हुआ बदलाव

NCERT की किताब में 2014 के बाद से ही लगातार बदलाव हो रहे हैं। इस बार का संशोधन चौथा संशोधन था।

कब-कब क्या संशोधन हुए-

2017- NCERT ने हाल की घटनाओं को दर्शाने के लिए बताई संशोधन की जरूरत

2018- सिलेबस का बोझ कम करने के लिए हुए संशोधन हुए

2021- सिलेबस का बोझ कम करने और कोविड से पढ़ाई में हुए व्यवधान से निकलने के लिए बदलाव

2024- बच्चों को हिंसा और डिप्रेशन से दूर रखने के लिए बदलाव

ये भी देखे :- Jaipur में पलायन पर मजबूर हिंदू..! पोस्टर लगाकर लोगों से अपील, गैर हिंदू को ना बेचें मकान

आशा है आपको यह जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी।
इस लेख को शेयर और लाइक करें, साथ ही ऐसे और लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें।

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.