Table of Contents
NEET के बाद अब UGC NET पर लगा ग्रहण, गृह मंत्रालय ने परीक्षा की रद्द
देश में NEET को लेकर कई सवाल खड़े कर दिये गये हैं। कई राज्यों में परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर उसके खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। यहां तक कि एग्जाम करने वाली एजेंसी NTA के खिलाफ कुछ स्टूडेंट सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुके हैं। देश में NEET परीक्षा का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि केंद्र सरकार ने 19 जून बुधवार को UGC-NET की परीक्षा रद्द कर दी। यह परीक्षा एक दिन पहले 18 जून, मंगलवार को हुई थी। दो शिफ्ट में ओएमआर यानी पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी। UGC NET की परीक्षा 83 सब्जेक्ट्स में हुई थी। UCG नेट देश के 317 शहरों में आयोजित हुआ था, जिसमें 11.21 लाख से अधिक अभ्यर्थियों का पंजीकरण हुआ था। पंजीकृत अभ्यर्थियों में से लगभग 81% उपस्थित हुए थे।
गृह मंत्रालय ने उठाया कदम
NEET परीक्षा के बाद अब यूजीसी नेट परीक्षा पर भी ग्रहण लग गया है। 19 जून को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) को परीक्षा के बारे में गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर से परीक्षा में गड़बड़ी के इनपुट्स मिले थे। शिक्षा मंत्रालय के अनुसार प्रथमदृष्टया यह संकेत मिला कि परीक्षा कराने में ईमानदारी नहीं बरती गई। इसके बाद शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए इसे रद्द करने का आदेश नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को दिया।
नए सिरे से होगी यूजीसी नेट की परीक्षा
गृह मंत्रालय की ओर से यूजीसी नेट की परीक्षा रद्द करने के बाद अब नए से परीक्षा होगी। इसकी जानकारी अलग से शेयर की जाएगी। केंद्र ने जांच के लिए मामला सीबीआई को सौंप दिया है। UGC NET एग्जाम देशभर की यूनिवर्सिटीज में PhD एडमिशन्स, जूनियर रिसर्च फेलोशिप यानी JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए होता है।
NTA पर फिर उठे सवाल
पहले NEET और अब UGC NET दोनों ही परीक्षाएं अब सवालों के घेरे में हैं। कमाल की बात यह है कि दोनों ही परीक्षाएं NTA एजेंसी के ज़रिये हुई हैं। NEET परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाकर कई छात्र सड़क पर उग्र आंदोलन कर रहे हैं, तो वहीं यूजीसी नेट को खुद सरकार ने ही गड़बड़ी के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है। ऐसे में इन दोनों परीक्षाओं को कराने वाली NTA एजेंसी संदेह के घेरे में है।
ये भी देखे :- Jaipur में पलायन पर मजबूर हिंदू..! पोस्टर लगाकर लोगों से अपील, गैर हिंदू को ना बेचें मकान