Table of Contents
14 साल से कम उम्र के बच्चों को खतरा, Chandipura virus है जानलेवा !
Chandipura virus: कोरोना की मार देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया ने झेली। उस वक्त सब यही दुआ कर रहे थे कि भगवान करें,अब कोई वायरस की चपेट में ना आए। लेकिन राजस्थान में एक मिस्ट्री वायरस ने ऐसी एंट्री की है। जिसके बाद से लोगों में डर का माहौल पैदा होने लगा है। ये वायरस सीधा आपके बच्चों पर अटैक करता है। इस वायरस के सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। कई इलाकों में मेडिकल टीमें तैनात की गई है।
चांदीपुरा वायरस है जानलेवा !
मिस्ट्री वायरस चांदीपुरा ने प्रदेश में दस्तक दे दी है। इस वायरस के लक्षण उदयपुर के आदिवासी इलाकों में देखने को मिले है। उदयपुर में एक मासूम बच्चे की इस वायरस की वजह से मौत हो गई। साथ ही एक 4 साल के दूसरे बच्चे में भी इसी तरह के लक्षण पाए गए हैं। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। हैरानी की बात ये है कि ये वायरस सीधा बच्चों को अपना टारगेट बनाता है। वो भी 14 साल से कम उम्र के बच्चों पर अटैक करता है।
क्या है वायरस के लक्षण?
27 जून को उदयपुर के आदिवासी अंचल के नयाखंड के समीप बलीचा गांव के एक मासूम ने दम तोड़ दिया था। हालांकि उस दौरान मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया। जबकि उसमें भी चांदीपुरा वायरस के लक्षण पाए गए थे। डॉक्टर्स के मुताबिक यह वायरस सीधा बच्चों के मस्तिष्क पर हमला करता है। इस वायरस से ग्रसित होने पर बच्चे में फ्लू के लक्षण नजर आते हैं, पहले उल्टी-दस्त और बुखार होता है। समय पर इलाज ना मिलने से बच्चा कोमा तक में चला जाता है।
अलर्ट पर मेडिकल टीम
चांदीपुरा वायरस से हुई बच्चे की मौत से आदिवासी अंचल में हड़कंप मचा हुआ है। उदयपुर के बावलवाड़ा इलाके में चांदीपुरा वायरस की एंट्री के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। मेडिकल विभाग की टीम की ओर से दोनों बच्चों के गांव में जाकर बाकि बच्चों के सैंपल लिए जा रहे हैं। वहीं परिवार के अन्य सदस्यों के भी सैंपल लेकर पुणे स्थित लैब में भिजवाए जा रहे हैं। वायरस आसपास के गांवों और बच्चों में ना फैले इसके लिए घर-घर सर्वे करवाया जा रहा है। साथ ही एंटी लार्वा एक्टिविटीज का इस्तेमाल किया जा रहा है। ये वायरस सबसे ज्यादा फ्लेबोटोमाइन मक्खी से फैलता है। इसलिए लोकल पत्रकार की टीम आपसे गुजारिश करती है कि आप लोग भी अपने घरों में सफाई रखें, मक्खी मच्छर से अपने बच्चों को दूर रखे।
(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, Instagram, Twitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)