Home राजनीति विधानसभा में बजट पर वाद-विवाद, दोनों तरफ से चले तीखे तीर

विधानसभा में बजट पर वाद-विवाद, दोनों तरफ से चले तीखे तीर

by PP Singh
37 views
विधानसभा में बजट पर वाद-विवाद, दोनों तरफ से चले तीखे तीर

विधानसभा में बजट पर वाद-विवाद, दोनों तरफ से चले तीखे तीर

विधानसभा में बजट भाषण के दौरान कई दिलचस्प वाक्या सुनने और नजारे देखने को मिले। निकम्मा-नालायक से लेकर दिल्ली से पर्ची आने की गूंज विधानसभा में सुनाई दी। यहीं नहीं सत्तापक्ष के एक मंत्री ने विपक्ष के एक नेता को जेल जाने की तैयारी करने की हिदायत तक दे डाली थी। निकम्मा- नालायक, दिल्ली से पर्ची से होते हुए जेल तक आए बयानों ने हंगामें में तड़का लगाने का काम किया। ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में उठे रामबाग गोल्फ क्लब, बिजली-पानी से लेकर जेल जाने की धमकी और वेल में पहुंचकर हंगामा ये सबकुछ बजट वाद-विवाद के दौरान देखने को मिला।

निकम्मा-नालायक और पर्ची की गूंज

विधानसभा में बजट बहस के दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल के बीच जमकर नोकझोक हुई। इस दौरान डोटासरा ने सरकार पर तंज कसते हुए दिल्ली से सही पर्ची नहीं आने की बात कही। डोटासरा यही नहीं रुके। उन्होंने आगे मंत्रियों को मनचाहे एसए नहीं मिलने की बात कही। डोटासरा के तंज का जवाब संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने भी विपक्ष पर तंज से ही दिया। मंत्री जोगाराम ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा हमारा मुख्यमंत्री यह नहीं कहता है कि प्रदेशाध्यक्ष निकम्मा, नालायक है। हम यह नहीं करते हैं, हमारे यहां परंपरा नहीं है।

जेल भेजने की धमकी !

दिल्ली से पर्ची और निकम्मा-नालायक को लेकर नोकझोंक अभी शांत नहीं हुई थी की बजट पर बोल रहे डोटासरा को टोकते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि आपके कागजात मेरे पास आ चुके हैं। अब तो आप जेल जाने की तैयारी करो बस। उन्हें जेल जाने की तैयारी करने की बात कह दी फिर क्या था, सदन में फिर एक बार तनातनी शुरू हो गई। दिलावर की जेल वाली टिप्पणी पर डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कड़ा ऐतराज जताया। जूली ने कहा कि मंत्री कानून से ऊपर है क्या, मंत्री के पास कहां जेल भेजने के अधिकार हो गए ?

राम बाग गोल्फ क्लब पर बवाल

हंगामे के इतर ध्यान आकर्षण प्रस्ताव के जरिए भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने राम बाग गोल्फ क्लब में अनियमितताओं का मामला उठाया। यहीं नहीं सराफ ने गोल्फ क्लब के खिलाफ आवाज उठाने वाले विधायकों को क्लब का मेंबर बनाने का भी जिक्र किया। भाजपा विधायक कालीचरण सराफ के ध्यान आकर्षण प्रस्ताव का जवाब देते हुए यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि जयपुर के रामबाग गोल्फ क्लब में जितनी भी गड़बड़ियां हुई हैं, उसकी जांच SOG से करवाएंगे और इसके साथ ही इसे दिल्ली गोल्फ क्लब की तर्ज पर विकसित करने का काम हाथ में लिया जाएगा

गैरमौजूद नेताओं पर कटाक्ष

सदन में बजट पर चले वाद-विवाद के दौरान कई सत्ता पक्ष और विपक्ष के गैरमौजूद मंत्रियों और विधायकों पर भी तंज कसे। डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को लेकर विपक्ष के कई नेताओं ने कटाक्ष किए। तो वसुंधरा राजे और उनके कार्यकाल को लेकर भी ठीकरा फोड़ा गया। ERCP और सड़क को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर चला। केंद्र सरकार से लेकर पीएम मोदी को भी विपक्ष ने कटघरे में खड़ा किया। हालांकि जब भी सदन में हंगामा बरपा तो विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी बीच-बचाव करते नजर आए। इस दौरान देवनानी ने कुछ विधायकों को गरिमा कायम रखने और असंसदीय शब्दों को हटाने की भी बात कही।

‘सिर तन से जुदा’, ‘भड़काऊ भाईजान’ 2 साल बाद बरी

(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, InstagramTwitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.