Table of Contents
रीलबाजों की जानलेवा सनक, मगरमच्छों के बीच बाइक रेस !
रीलबाजों के शौक तो आपने कई देखे होंगे। लेकिन इनदिनों रीलबाजों की सनक ने सारी हदें पार कर दी है। अब ना तो उन्हे मौत का खौफ है और ना ही कानून का डर। यही वजह है कि रील का शौक अब धीरे धीरे समाज के लिए शॉक बनता जा रहा है। मशहूर होने का ये शॉर्टकट युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है कि वो इसके लिए खुद की और दूसरों की जान जोखिम में डालने से भी गुरेज नहीं कर रहे। लाइक्स और फोलोअर्स के लिए जिंदगी दांव पर लगाना कितना जायज है। इसका फैसला हम आप पर छोड़ते हैं।
अलवर के डेयरडेविल्स का आतंक
सोशल मीडिया पर जल्द फेमस होने और ज्यादा लाइक्स पाने का जुनून जानलेवा सनक में तब्दील हो चुका है। अलवर में ये डेयरडेविल्स रील बनाने के चक्कर में मगरमच्छों से भरी झील में ही उतर गए। रीलबाजों ने मगरमच्छों से भरी झील में ना सिर्फ बाइक दौड़ाई बल्कि कार से रेस भी लगाई। इस स्टंट का बकायदा वीडियो शूट हुआ और फिर रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हे वायरल भी किया गया। बेशक इस स्टंट के बाद इन रीलबाजों को दबाकर लाइक्स और फोलोअर्स मिले होंगे। लेकिन उनको ये नहीं पता था कि उनकी ये सनक सलाखों तक उन्हे ले जाएगी।
सनक ने पहुंचाया सलाखों तक
अलवर से चंद किलोमीटर दूर सिलीसेढ़ झील है। जहां एक नहीं दो नहीं बल्कि 300 से ज्यादा मगरमच्छ मौजूद है। जिस झील के किनारे और उसके बीच में जाने से लोग थर-थर कांपते हैं। उस झील के किनारे और अंदर जाकर रीलबाजों ने बाइक और गाड़ी दौड़ाकर अपनी सनक पूरी की। जैसे ही ये रील वायरल हुई और पुलिस तक पहुंची। एक्शन लेते हुए पुलिस ने सनकबाजों को सलाखों के पीछे डाल दिया। पुलिस ने महज दो दिन में 20 रील के दीवानों को हवालात की हवा खिलाई है। पुलिस ने इन रीलबाजों के साथ साथ उनके कई वाहन भी जब्त किए हैं।
जान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं-पुलिस
पुलिस के एक्शन से साफ हो गया है कि अब सनकी रीलबाजों की खैर नहीं। पुलिस ने इस मामले में 9 रीलबाज को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है साथ ही 6 बाइकें और कार भी जब्त की है। क्योंकि इन युवाओं ने न केवल अपनी जान खतरे में डाली बल्कि इनकी हरकत से जलीय जीव तंत्र को भी खासा नुकसान हुआ है। इस रीलकांड से महज एक दिन पहले ही पुलिस ने रील के 7 शौकीनों को अरेस्ट किया था। पुलिस का कहना है कि ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं..कड़ा एक्शन होगा..साथ ही सिलीसेढ़ झील के पीछे की तरफ बने अवैध रास्तों को भी बंद करवा दिया है।
सिलीसेढ़ झील बनी स्टंट का अड्डा !
सिलीसेढ़ झील वैसे तो अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है। लेकिन बीते कुछ वक्त से सिलीसेढ़ झील के किनारे… युवाओं के लिए स्टंट का नया अड्डा बन गए हैं। कभी बाइक तो कभी कार झील के किनारे देखने को मिल जाती है। लेकिन अब पुलिस ने इन सभी रास्तों को बंद कर दिया है। पुलिस कार्रवाई के जरिए युवाओं को समझाने की कोशिश में है कि रील के खेल में वो अपनी और दूसरों की जान को खतरे में ना डालें। किसी सही कहा है कि- जान है तो जहान है।
14 साल से कम उम्र के बच्चों को खतरा, Chandipura virus है जानलेवा !
(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, Instagram, Twitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)