200 रुपए में स्कूली बच्चों के फिंगर प्रिंट लेकर बनाये जा रहें हैं आधार कार्ड!
जयपुर । राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस विधायक रतन देवासी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सदन में राजस्थान के सीमावर्ती जिलो में फर्जी आधार कार्ड बनाए जाने का आरोप लगाया है। रतन देवासी ने ध्यान आकर्षण प्रस्ताव के जरिए राजस्थान में बनाए जा रहे कथित रूप से फर्जी आधार कार्ड का मामला उठाया। रतन देवासी ने कहा कि इस मामले में मंत्री महोदय ने जो जवाब दिया, लेकिन इस मामले पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।
बॉर्डर इलाके में बन रहे हैं फ़र्ज़ी आधार कार्ड –
कांग्रेस विधायक रतन देवासी ने कहा कि बाड़मेर जालौर सांचौर जो सीमावर्ती जिले हैं। वहां पर तो फर्जी आधार कार्ड बनाने का काम चल रहा है । इसके अलावा अन्य जिलों में भी यह कार्य चल रहा है। रतन देवासी ने कहा कि हमारे देश को भविष्य में कोई खतरा न हो, इसलिए हम सभी को मिलकर इसे रोकने का काम करना चाहिए। मैंने सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि वह उनके जिलों में देखें कि फर्जी आधार कार्ड नहीं बन रहे हो।
200 रुपए में स्कूली बच्चों के फिंगरप्रिंट देकर बन रहें हैं फ़र्ज़ी आधार कार्ड –
कांग्रेस विधायक रतन देवासी ने कहा कि 200 रुपए देकर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के फिंगरप्रिंट लेकर आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। रतन देवासी ने एक मीडिया के स्टिंग ऑपरेशन का हवाला देकर यह बात कही। उन्होंने कहा कि बॉर्डर इलाके जालौर सांचौर सहित बॉर्डर इलाके में खासतौर ए सरकारी स्कूल में पढ़ रहें बच्चों के फिंगरप्रिंट लेकर सिर्फ 20 रुपये में फ़र्ज़ी आधार कार्ड बनाया जा रहा है। ऐसे में उनकी पहचान कुछ और है और बताया कुछ और जा रहा है, ऐसे में ये मुद्दा सत्ता पक्ष या विपक्ष का नहीं, देश कि सुरक्षा का है। इसलिए सरकार को इसको गंभीरता से लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।
हाउसिंग बोर्ड में 30 साल बाद भर्ती, बस रिजल्ट का इंतजार
(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, Instagram, Twitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)