बजट में सबसे पहले युवाओं की बल्ले-बल्ले, EPFO में सीधे मिलेंगे इतने रूपये
भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को लोकसभा में बजट प्रस्तुत कर रही हैं। ये उनका सातवां बजट है। बजट शुरु करते ही निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘भारत की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में अपना विश्वास जताया है। उन्हें ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए दोबारा चुना है। मुश्किल दौर में भी भारत की अर्थव्यवस्था चमक रही है। सरकार का फोकस गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता पर रहेगा। सरकार नौकरी के अवसर बढ़ाएगी।’
आपको बता दें कि मंगलवार सुबह वित्त मंत्री ने वित्त मंत्रालय में अधिकारियों के साथ बैठक ली। इस बैठक के बाद सीतारमण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिली। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति मुर्मू ने वित्त मंत्री को दही-चीनी खिलाई। यहाँ से फिर वो संसद भवन के लिए रवाना हो गईं, जहां कैबिनेट ने बजट को मंजूरी दी।
आइये इस बजट की अब तक की खास बातें आपको बताते हैं –
– बजट नौकरी पेशा लोगों के लिए नई सौगात लेकर आया है। वित्त मंत्री ने कहा कि जिन लोगों की सैलरी 1 लाख रुपए से कम है, उनके द्वारा EPFO में पहली बार रजिस्टर करने पर 15 हजार रुपए की मदद तीन किश्तों में मिलेगी।
– वो लोग जिनको सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, उन्हें पूरे भारत भर के शिक्षण संस्थानों में एडमिशन के लिए लोन मिलेगा। इस लोन का 3 परसेंट तक पैसा सरकार देगी। इसके लिए ई वाउचर्स लाए जाएंगे, जो हर साल एक लाख स्टूडेंट्स को मिलेंगे।
– किसानों, युवाओं और महिलाओं के विकास के लिए भी वित्त मंत्री ने अलग-अलग योजनाओं के तहत बेनिफिट स्कीम लाने की घोषणा की है।
– वहीं 6 करोड़ किसानों को लाभ देने के लिए उनकी जानकारी लैंड रजिस्ट्री पर लाई जाएगी।
– साथ ही किसानों के लिए 5 राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
भजनलाल सरकार ने केंद्र के खिलाफ वापिस लिया केस, गजेंद्र सिंह शेखावत से जुड़ा था मामला
(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, Instagram, Twitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)