Home न्यूज़ नामा Jaipur News: अपनी मांग को लेकर अब इन लोगों ने सरकार को घेरा, 2 घंटे तक किया रास्ता जाम

Jaipur News: अपनी मांग को लेकर अब इन लोगों ने सरकार को घेरा, 2 घंटे तक किया रास्ता जाम

by PP Singh
9 views

वेतन विसंगति को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सरकार को घेरा, 2 घंटे तक किया रास्ता जाम

– आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उतरे सड़क पर
– सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
– वेतन विसंगतियां को दूर करने सहित अन्य मांगों को लेकर दिया धरना
– नियमित करने की मांग भी रखी

Jaipur News। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने वेतन विसंगति सहित अन्य मांगों को लेकर जयपुर स्थित मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के सामने धरना देते हुए सड़क जाम कर दी। साथ ही राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए मौके पर पुलिस पहुंची और बैरिकेड लगाकर रास्ते बंद कर दिए, जिससे वहां आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

सरकार के सामने रखी मांग

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने मानदेय की मांगों को लेकर सड़क पर उतरी थीं। इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि ना तो केंद्र सरकार के बजट में उनको जगह दी गई और ना ही उनको राज्य सरकार के बजट में कहीं जगह मिली है। उनका मानदेय नहीं बढ़ाया गया और ना ही यह सुनिश्चित किया गया कि उनका मानदेय समय पर दिया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनके मुख्य कार्य को छोड़कर अन्य कार्य कार्य भी उनसे कराए जाते हैं।

सरकार की हर योजना में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर काम करता है। ऐसे में उनका मानदेय बढ़ना चाहिए। साथ ही नियमित किया जाना चाहिए, लेकिन आज स्थिति यह है कि उनके खुद के घर चलाने के लिए मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।

काम बहुत, लेकिन मिलता है सिर्फ 9 हज़ार

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गरिमा राजावत ने बताया कि सरकार की अनेक योजनाएं हैं, जिनको लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर काम करती हैं लेकिन वेतन सिर्फ 9 हज़ार मिलता है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार को उन्हें नियमित करना चाहिए और जब तक नियमित ना करे तब तक उनका वेतन बढ़ाना चाहिए।

Budget 2024 : राजस्थान के मारवाड़ प्रोजेक्ट को मंजूरी, जेम्स एंड ज्वेलरी कारोबार को मिलेगा फायदा..

(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, InstagramTwitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.