Paris Olympics 2024: आज तीन खिलाडियों का गोल्ड पर रहेगा निशाना, भारत को मिल सकते हैं 3 ‘गोल्ड’,
Paris Olympics 2024 में शूटर गर्ल मनु भाकर ने ब्रॉन्ज के रूप में पहला मेडल भारत की झोली में डाल दिया है। जिसके बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है और पेरिस ओलंपिक गये बाकी खिलाड़ियों से और उम्मीद बढ़ गई है। रविवार का दिन भारत के नाम रहा। अब आज सोमवार को भारत के खाते में एक या दो नहीं, बल्कि तीन गोल्ड आ सकते हैं। इसमें दो मेडल व्यक्तिगत खिलाड़ियों और एक टीम के ज़रिए आ सकता है। व्यक्तिगत दो मेडल शूटिंग में आ सकते हैं। बाकी तीरंदाजी में एक मेडल आने की उम्मीद है।
रमिता और अर्जुन पहुँचे फाइनल में
पेरिस ओलंपिक में सोमवार को शूटिंग में रमिता जिंदल और अर्जुन बाबूता मेडल टैली में इज़ाफा करने की कोशिश करेंगे। रविवार को रमिता महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन राउंड में पांचवें नंबर पर रही। वहीं पुरुष 10 मीटर एयर रायफल क्वालीफिकेशन राउंड में अर्जुन बाबूता सातवें नंबर पर रहे। क्वालीफिकेशन राउंड के कुल 8 खिलाड़ियों ने फाइनल में जगह पक्की की है।
तीरंदाजी टीम से भी मेडल की उम्मीद
इसके साथ ही धीरज बोम्मदेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव की तीरंदाजी टीम से भी मेडल की उम्मीद लगाई जा रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आज भारत की झोली में कितने मेडल आते हैं। शूटिंग और तीरंदाजी के अलावा भारतीय एथलीट्स सहित अन्य खेलों में भी भारतीय खिलाडियों से पेरिस ओलम्पिक में भारत का जलवा बिखेरते हुए दिखाई देंगे।
(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, Instagram, Twitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)