Table of Contents
राजस्थान में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कहीं पानी में डूबने से मौत तो कहीं रील के चक्कर में लोगों ने गंवाई जान
जयपुर। राजस्थान में बीते दिनों से लगातार बारिश जारी है। भारी बारिश राज्य के कई इलाकों में कहर बरपा रही है। प्रदेश की राजधानी सहित कई जिलों में सोमवार को भी बारिश का दौर जारी है।
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं इनमें से 7 जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हैवी रेन का ऑरेंज अलर्ट है, जिसके चलते 7 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिन तक राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है।
इन सात जिलों में स्कूलों की छुट्टी
प्रदेश में भारी बारिश के चलते सात जिलों के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। राजस्थान में मौसम विभाग के अलर्ट के बाद जिला कलेक्टरों ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। इनमें जयपुर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, करौली, सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी और भतरपुर में आज पहली कक्षा से 12वीं तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।
मरुधरा पर आसमानी आफत, एक दिन में 15 की मौत
बारिश का कहर, 27 लोगों की मौत
राजस्थान में बारिश कहर बन कर बरस रही है। बीते रविवार प्रदेश में 27 लोगों की मौत हो गई। भरतपुर के बयाना में रील बनाने के चक्कर में सात युवकों को जान से हाथ धोना पड़ा। उधर, जयपुर के कानोता बाँध में भी पांच लोगों को पिकनिक मनाना भारी पड़ा। पांचों की डूबने से मौत हो गई।
यहाँ हुई सबसे ज्यादा बारिश
प्रदेश के करौली जिले में मौसम विभाग के अनुसार सबसे ज्यादा बारिश हुई। यहाँ 400 मिलिमीटर बारिश दर्ज की गई। बीते रविवार देश में सर्वाधिक बारिश वाला जिला करौली रहा, जिसके चलते यहाँ की निचली बस्तियां पानी में डूब गईं और बाढ़ जैसी सी स्थिति बन गई। कई घरों को नुकसान पहुंचा, तो पानी भरने से कई जगह लोग फंस गये। सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमों ने यहाँ पहुंच कर मदद की। जिले के पांचना बांध के 6 गेट खोलने पड़े, जहाँ से पानी निकासी की जा रही है। वहीं, हिण्डौनसिटी शहर में भी बाढ़ जैसे हालात बने हुए है।
(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, Instagram, Twitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)