Table of Contents
SI Recruitment 2021 पेपर लीक मामला : RPSC के पूर्व सदस्य रामू राम राईका रिमांड पर
सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के पूर्व सदस्य रामू राम राईका को कोर्ट ने शनिवार तक रिमांड पर भेज दिया है। रामू राम राईका को रविवार रात गिरफ्तार किया गया था। एसओजी ने राईका से 5 घंटे पूछताछ की थी। रामू राम राईका को 4 जुलाई 2018 को तत्कालीन बीजेपी की वसुंधरा राजे सरकार के दौरान RPSC का मेंबर बनाया गया था। राईका 4 साल तक RPSC के मेंबर रहे।
राईका के बेटा बेटी भी हैं रिमांड पर
एसओजी ने शनिवार को राजस्थान पुलिस अकादमी से 5 ट्रेनी एसआई को हिरासत में लिया था। इनमें रामू राम राईका के बेटा-बेटी भी शामिल हैं। एसओजी मुख्यालय में पूछताछ के बाद रविवार को इन्हें गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए पांच आरोपियों में राईका की बेटी सहित दो महिला ट्रेनी सब इंस्पेक्टर भी हैं। सभी आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से इन्हें 6 दिन की रिमांड पर सौंपा गया है। रविवार को गिरफ्तार हुए पांच सब इंस्पेक्टर में शोभा राईका, देवेश राईका, मंजू देवी, अविनाश और विजेंद्र शामिल हैं।
राईका ने किया इशारा, वकीलों में विरोध
SOG की हिरासत में रामू राम राईका को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ कोर्ट ने शनिवार तक रिमांड पर सौंप दिया है। वहीं, पेशी के दौरान राईका ने एक वकील को थप्पड़ मारने का इशारा किया। इसके बाद कोर्ट में वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा।
अब तक 42 गिरफ्तार
सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 में पेपर लीक के मामले में एसओजी ने अब तक 42 चयनित ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पेपर लीक गैंग से जुड़े 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। अभी भी कई ट्रेनी एसआई एसओजी के रडार पर चल रहे हैं। एसओजी ने इसी साल अप्रैल में पहली बार इस एग्जाम से जुड़े ट्रेनी एसआई की गिरफ्तारी की थी।
(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, Instagram, Twitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)