Home न्यूज़ नामा Rajasthan News: कहीं नेताओं की नाराजगी ना पड़ जाए भारी?, तबादलों पर तकरार

Rajasthan News: कहीं नेताओं की नाराजगी ना पड़ जाए भारी?, तबादलों पर तकरार

by PP Singh
24 views
Rajasthan News

 Rajasthan News: कहीं नेताओं की नाराजगी ना पड़ जाए भारी?, तबादलों पर तकरार

राजस्थान में हर किसी को तबादलों का इंतजार है। फिर चाहे वो अधिकारी हो या फिर नेता। अधिकारी अपने मन चाहे जोन में जाना चाहता है तो नेता अपने इलाके में खाली जगहों को भरना चाहता है। लेकिन बीजेपी सरकार में अभी से तबादलों को लेकर तकरार शुरू हो गई है। ये तकरार अब कड़वाहट में बदलती जा रही है। हालही में विधायक और मंत्री के बीच तीखी नोकझोंक हुई। जिसकी चर्चा हर खेमे में होने लगी है।

विधायक और मंत्री आमने-सामने

भजनलाल सरकार में विधायक और मंत्री के बीच की कलह अब सड़क पर आ चुकी है। विधायक रामविलास मीणा ने एक दिन पहले नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा पर आरोप लगाए और मंत्री खर्रा को चोर बता दिया। इसके पलटवार में खर्रा ने कहा कि ये एक अनुशासित जनप्रतिनिधि का कृत्य नहीं है। वो रोक के बावजूद तबादला कराना चाहते है। जो करने के लिए में मैं सक्षम नहीं हूं। मैंने कुछ गलत किया है। तो मैं भोगूंगा। अगर उन्होंने कुछ गलत किया है। तो वो भोगेंगे। इसमें कुछ गलत नहीं है।

झाबर सिंह खर्रा और विधायक रामबिलास मीणा

मुख्यमंत्री के संज्ञान में पहुंचा मामला

मुख्यमंत्री से शिकायत को लेकर खर्रा ने कहा उन्होंने जो शिकायत की वो उनका मामला है। मुझे जहां अपने बात कहनी है । वो मैनें वहां पर अपनी बात रख दी है। इस बारे में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को पूरे मामले को लेकर अवगत करा दिया है। किसी तरह की कोई बात छिपी नहीं है, उनकी जो नाराजगी है वह तबादलों को लेकर है। मंत्री के सोने के सवाल पर खर्रा ने कहा कि अब ये तो उनकी सोच है।

यह भी देखे: सिद्धिविनायक का जन्मोत्सव शुरू, 9 दिनों तक मोतीडूंगरी में उत्सव

क्यों नाराज हुए विधायक जी?

उधर लालसोट विधायक रामबिलास मीणा ने सचिवालय में यूडीएएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा पर जनप्रतिनिधियों के काम नहीं करने का आरोप लगाए। बताया जा रहा है कि विधायक ने मंत्री जी को कहा कि वो बूढ़े हो गए हैं। इसलिए उनका दिमाग खिसक गया है। हालांकि मंत्रियों और विधायकों के बीच नाराजगी और मनमुटाव की ख़बरे कोई नई बात नहीं है। ऐसा पहले भी होता आया है। हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है। लेकिन इस तरह लड़ाई खुलकर सड़क पर आना चिंता की बात जरूर है।

यह भी देखे: Jaipur News: घूमने निकले दो भाई,एक की मिली लाश, दूसरे की तलाश

(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, InstagramTwitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.