Home न्यूज़ नामा फ्लॉप है प्रदेश की BJP सरकार- गोविंद डोटासरा

फ्लॉप है प्रदेश की BJP सरकार- गोविंद डोटासरा

by Local Patrakar
63 views

60फ्लॉप है प्रदेश की BJP सरकार- गोविंद डोटासरा

Local Patrakar Desk: प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। बावजूद इसके चुनाव जैसा माहौल दिखाई देने लगा है। विपक्ष मौजूदा बीजेपी सरकार को हर मुद्दे पर घेरने की कोशिश में जुटी है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा उपचुनावों को लेकर कमर कस चुके हैं। डोटासरा का दावा है कि उपचुनाव में सभी सीटों पर कांग्रेस का परचम लहराएगा। दो दिन के डूंगरपुर दौरे पर पहुंचे डोटासरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस की चुनावी तैयारियों पर बात की ही साथ ही प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला।

‘हर मोर्चे पर फेल BJP सरकार’

डूंगरपुर में मीडिया से मुखातिब होते हुए डोटासरा ने कहा कि बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है। इतना ही नहीं डोटासरा ने भाजपा सरकार के 9 महीने के कार्यकाल को फ्लॉप करार देते हुए कहा कि प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी काम नहीं कर रही। विधायकों को कोई पूछ नहीं रहा है, अपराध और महंगाई चरम पर है.. वहीं किसानों का हाल बेहाल है। पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बने पेपरलीक मामले को लेकर भी डोटासरा ने सरकार को घेरा और सख्त कार्रवाई की मांग की। डोटासरा ने तो RPSC के पुनर्गठन की मांग कर डाली।

यह भी पढ़े:- CM की महिलाओं को बड़ी सौगात, पुलिस विभाग में 33 फीसदी आरक्षण

उपचुनाव में जीत का दावा

डोटासरा ने उपचुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से उपचुनाव के लिए तैयार है। संबंधित जिलों में जाकर कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया जा रहा है उपचुनाव में कांग्रेस सभी 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। हालांकि गठबंधन के फैसला पर डोटासरा ने कहा कि आखिरी फैसला आलाकमान करेगा। डोटासरा लगातार सत्तारुढ़ बीजेपी को घेर रहे हैं। उनकी मानें तो भाजपा ने जनता को भ्रमित कर सरकार तो बना ली लेकिन अब जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है और उपचुनाव में इसका असर भी दिखेगा। हालांकि चुनाव में अभी वक्त है लेकिन सत्तारूढ पार्टी को लेकर कांग्रेस के तेवर लगातार तल्ख होते जा रहे हैं।

यह भी देखे: Jaipur News: घूमने निकले दो भाई,एक की मिली लाश, दूसरे की तलाश

(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, InstagramTwitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)

ब्यूरो रिपोर्ट, लोकल पत्रकार

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.