Home न्यूज़ नामा सामने आया महिला SDM से मारपीट का सच, वायरल हुआ था बालों से खींचने का वीडियो

सामने आया महिला SDM से मारपीट का सच, वायरल हुआ था बालों से खींचने का वीडियो

by PP Singh
22 views
SDM

सामने आया महिला SDM से मारपीट का सच, वायरल हुआ था बालों से खींचने का वीडियो

गंगापुरसिटी के टोडाभीम में नाद गांव का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें धर्मकांटे को हटाने गई SDM सुनीता मीणा को महिला ने बाल पकड़कर खींचा। लोगों का आरोप है कि एसडीएम ने बुजुर्ग को धक्का मार दिया। वायरल वीडियो में यह सब कुछ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो 12 सितंबर को शाम का है। इस वायरस वीडियो में आपको भले ही एसडीएम के बाल खींचती यह महिला अपराधी सी नजर आती हो लेकिन आपको जानकारी यह हैरानी होगी कि महिला एसडीएम में इन सब को लेकर किसी भी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं कराया है।
हालांकि वीडियो सामने आने के बाद मामले में एसपी ने टोडाभीम थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं ASI को निलंबित कर दिया।

आखिर महिला एसडीएम ने मामला दर्ज क्यों नहीं कराया ?

वायरल वीडियो में साफ है कि एक महिला एसडीएम सुनीता मीणा के बाल खींचकर मारपीट करते नजर आ रही है। इसके बावजूद एसडीएम सुनीता मीणा इस मामले को तूल नहीं देने का मीडिया से बार-बार निवेदन कर रही है।

दरअसल, एसडीएम सुनीता मीणा का 2 दिन पूर्व ही तबादला किया जा चुका है। हालांकि वह गंगापुर सिटी से एसडीएम पद से अभी तक रिलीव नहीं हुई है। तबादला होने के बावजूद धर्म कांटे पर इस तरह से कार्रवाई करने खुद पहुंचना एसडीएम सुनीता मीणा पर कई सवाल खड़े करता है। शायद यही वजह है कि एसडीएम सुनीता मीणा ने पूरे मामले को लेकर पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। साथ ही मीडिया को इस मामले को तूल नहीं देने का निवेदन भी किया है।

भगवान बचाए ऐसे सनकी से… 30 अफसरों को मौत की सजा, सनकी फरमान से कांप उठी दुनिया!

लोगों ने भी बताया सुनीता मीणा को गलत –

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दो-चार पुलिस वाले आए थे, साथ् में एसडीएम सुनीता मीणा आई थीं। जिनका ये निर्माण है, उन्होंने एसडीएम से हाथ जोड़कर विनती की। इसी दौरान एसडीएम ने बुजुर्ग जगमोहन को धक्का मार दिया। इसी दौरान बुजुर्ग की बहू ने एसडीएम को समझाया कि वे ऐसा नहीं करें, लेकिन एसडीएम नहीं मानीं तो धक्का-मुक्की हो गई।

आखिर यहां रास्ता निकालना क्यों पहुंची एसडीएम ?

सूत्रों की मां ने तो एसडीएम सुनीता मीणा का तबादला 2 दिन पूर्व ही हो चुका है लेकिन रिलीव नहीं होने के कारण वह इस पद पर बनी हुई है। माना जा रहा है कि अपने साथी किसी बड़े अधिकारी के खाने पर एसडीएम सुनीता मीणा इस धर्म कांटे पर पहुंची और जबरदस्ती जेसीबी ले आई। जो कमरे बन थे, उसमें महिलाएं बैठी थीं। एसडीएम उन्हें तोड़ना चाह रही थी। मौजूदा लोगों ने ऐसा नहीं करने की विनती की। इसी दौरान एसडीएम ने चाचा के धक्का मार दिया और फिर हथापाई शुरू हो गई।

एसडीएम बोलीं- इस मामले को तूल नहीं दें-

एसडीएम सुनीता मीणा ने बताया कि प्रशासन गांव में अतिक्रमण हटाने गया था। इस दौरान लोगों ने विरोध किया तो आपस में कहासुनी हो गई। इस बात को तूल नहीं दिया जाए। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि प्रशासन जिसे अतिक्रमण बताकर कार्रवाई करने पहुंचा है, वह खातेदारी जमीन है।
हालांकि चर्चा यह भी है कि एसडीएम सुनीता मीणा इस मामले को लेकर मंत्री डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा के पास मिलने पहुंची थी। जहां किरोड़ी लाल मीणा ने उनकी ना सुनकर अपने आवास से डांटकर तुरंत रावना कर दिया।

2025 में एकसाथ होंगे चुनाव, कांग्रेस का ऐतराज

(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, InstagramTwitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.