Home न्यूज़ नामा “All Eyes Are on RAFAH…” वाइरल होते ट्रेंड के पीछे क्या है कहानी…?

“All Eyes Are on RAFAH…” वाइरल होते ट्रेंड के पीछे क्या है कहानी…?

by PP Singh
145 views

“All Eyes Are on RAFAH…” वाइरल होते ट्रेंड के पीछे क्या है कहानी…?

क्या है आल आईज आर ऑन राफा.. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वाइरल होते इस पोस्ट के पीछे की क्या है कहानी? अगर अब तक भी अंजान हैं आप, तो चलिए आपको बताते हैं सब कुछ जो इस राफा से जुड़ा है।

ये तो आप सभी जानते हैं कि पिछले लम्बे समय से इजराइलियों और फिलिस्तिनियों के बीच युद्ध चल रहा है। युद्ध की वजह से तकरीबन चौदह लाख लोगों ने गाज़ा पट्टी छोड़ कर राफा में शरण ली हुई है। इस आबादी पर ही इजराइल ने हाल ही हमला किया है, जिसमें 45 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

क्यों ट्रेंड कर रहा है “आल आईज आर ऑन राफा

दरअसल राफा गाज़ा का एक शहर है। इजराइल से युद्ध छिड़ने के बाद काफी सारे फिलिस्तीनी गाज़ा पट्टी पर कैंप में रहने लगे, लेकिन यहां होने वाले हमलों के बाद इन लोगों ने राफा में शरण ली। इजराइल ने भी गाज़ा के बाद राफा पर हमले शुरु कर दिये। बीते रविवार को हुए हमले में करीब 45 लोग मारे गये, जबकि कई लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं। इसके बाद से लोग राफा पर हुए हमले की निंदा कर रहे हैं और ये पोस्ट तेजी से वायरल होने लगा।

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने दिये हमले रोकने के आदेश

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीती 24 मई को इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) ने इजरायल को राफा में अपने सैन्य ऑपरेशन बंद करने के आदेश दिये थे, लेकिन इजराइल ने ऐसा किया नहीं। अब पूरी दुनिया में इजराइल को लेकर नाराज़गी का दौर चल रहा है, क्योंकि इजराइल ने आदेश ना मानते हुए रविवार को राफा पर हमला कर दिया, जिसमें कई लोग मारे गये और कई घायल हो गये।

इजराइल की हो रही निंदा

इस हमले के बाद पूरी दुनिया में इजराइल की निंदा हो रही है। यूएस के राष्ट्रपति जो बाइडन सहित विश्व भर के लीडर्स इजराइल की आलोचना कर रहे हैं। यूएस राष्ट्रपति ने साफ किया है कि उनका देश सुरक्षा के लिए इजराइल को हथियार जरूर देगा, लेकिन उन हथियारों की सप्लाई नहीं करेगा, जो राफा पर हमले में इस्तेमाल किये जा रहे हैं। राफा पर इस हमले के बाद अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (International Criminal Court) ने भी कहा कि युद्ध अपराधों के लिए नेतन्याहू सहित हमास और इजरायली अधिकारियों के लिए गिरफ्तारी वारंट चाहता है।

ऐसे मिला ये नारा

ये नारा अचानक से ट्रेंड में नहीं आया है। इसका सबसे पहले इस्तेमाल फरवरी में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के डायरेक्टर रिक पीपरकोर्न ने किया था। इजराइल के द्वारा जब निकासी योजना बनाने के आदेश दे दिये गये, उसके कुछ दिनों बाद पीपरकोर्न ने फरवरी में कहा था कि ‘सभी की निगाहें राफा पर हैं।’ इजराइली राष्ट्रपति नेतन्याहू का दावा है कि आतंकवादी समूह हमास के आखिरी बचे हुए गढ़ों को खत्म करने के लिए योजनाबद्ध हमलों से पहले शहर पर हमला किया जाएगा।

चर्चित हस्तियां भी राफा के समर्थन में

पूरे विश्व में राफा के समर्थन में लोग उतर आये हैं। इनमें आम लोगों से लेकर चर्चित हस्तियां तक शामिल हैं।इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका साजदेह, इरफान पठान और कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने इस ट्रेंड को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसके अलावा बॉलीवुड स्टार्स जैसे आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा, तृप्ति डिमरी, सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, रश्मिका मंदाना, सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, अथिया शेट्टी आदि ने भी अपने इंस्टग्राम स्टोरीज पर ‘ऑल आईज ऑन राफा’ को पोस्ट कर के फिलिस्तीन का समर्थन किया है। वहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस युमना जैदी, माहिरा खान, ब्रिटिश एक्टर व मॉडल एमी जैक्सन ने भी सोशल मीडिया पर इसे पोस्ट किया है।

ये भी पढ़े:- Loksabha Election 2024: यह तीन महिलाएं जो लोकसभा में हैं सबसे ज्यादा सक्रिय …

ये भी पढ़े:– ईस्ट और साउथ देंगी BJP को बढ़त, पश्चिम बंगाल में होगा खेला..

अगर आपको ये न्यूज़ पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. localpatrakar.com को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद।

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.