Home राजनीति Assembly News: सदन में दिलावर पर दंगल, दूसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ा

Assembly News: सदन में दिलावर पर दंगल, दूसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ा

by PP Singh
18 views
Assembly News

Assembly News: सदन में दिलावर पर दंगल, दूसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ा

बजट सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष का विधानसभा में जोरदार हंगामा देखने को मिला। मदन दिलावर, किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे और कोटा में कांग्रेस नेताओं पर FIR और पर्ची सिस्टम पर जमकर बवाल कटा। सदन में सबसे ज्यादा दंगल दिलावर के आदिवासियों के डीएनए जांच वाले बयान पर हुआ। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से माफी मंगवाने और इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

दिलावर-किरोड़ी पर बरपा हंगामा

पूरा शून्यकाल आज हंगामे की भेंट चढ़ गया। कांग्रेस विधायकों की नारेबाजी और हंगामे के बीच ही शून्यकाल की कार्यवाही चलती रही। हंगामे के बीच कुछ कांग्रेस विधायक वेल से आगे टेबलों की तरफ जाने लगे तो स्पीकर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्रवाई की चेतावनी दे डाली। कुल मिलाकर सदन में मंत्री दिलावर का आदिवासियों पर बयान, किरोड़ीलाल मीणा का इस्तीफा और सत्ता पक्ष पर विपक्ष का तल्ख वार देखने को मिला।

जूली ने दिलावर को दिखाया आईना !

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मदन दिलावर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शिक्षामंत्री ने अपने बयान पर अबतक माफी नहीं मांगी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनसे इस्तीफा भी नहीं लिया है। जूली ने कहा कि प्रदेश का शिक्षा मंत्री आदिवासी समुदाय के लिए यह कहे कि आपका बाप कौन है, आपका डीएनए टेस्ट करवाएंगे। इससे राजस्थान प्रदेश की गरिमा को चोट पहुंची है और ऐसा व्यक्ति विधानसभा के अंदर जवाब दे रहा है, विधानसभा के अंदर आ रहा है। दिलावर को भरे सदन के साथ साथ प्रदेश के आदिवासियों से माफी मांगनी चाहिए।

मदन दिलावर का पलटवार

उधर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि आदिवासियों ने हमारी संस्कृति को बचाया है। आदिवासी समाज के बारे में कोई नकारात्मक चर्चा करना मेरे मन में कभी नहीं रहा। हम सब आदिवासी हैं, क्योंकि हम आदिकाल से यहां रहते आए हैं। मैं आदिवासी महापुरुषों को प्रणाम करता हूं, नमन करता हूं और मैं श्रद्धा से उनका नाम लेता रहता हूं। आदिवासी हिंदू हैं और हमेशा हिंदू ही रहेंगे।

किरोड़ी की पर्ची पर डोटासरा का तंज

विधानसभा में लंच ब्रेक से पहले कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे की भी गूंज सुनाई दी। शून्यकाल के दौरान पर्ची से मुद्दे उठाने की व्यवस्था शुरू की गई है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने तंज कसते हुए कहा- आपने जो पर्ची व्यवस्था चालू की है, उसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, लेकिन किरोड़ीलाल वाली भी बता दो इनकी पर्ची स्वीकार हुई कि नहीं हुई या फिर हवा-हवाई हो गई।

Rahul Gandhi के ‘हिंदू’ बयान पर सियासी संग्राम, सड़क पर उतरा संत समाज

अगर आपको ये न्यूज़ पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. localpatrakar.com को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद।

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.