विधानसभा की कार्यवाही : बाजरे के समर्थन मूल्य पर खरीद की चर्चा, विपक्ष का आरोप, मंत्री ने नहीं दिया स्पष्ट जवाब
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा के सत्र में कृषि के समर्थन मूल्य पर चर्चा हुई। कांग्रेस के विधायक मनीष यादव ने विधानसभा में सवाला उठाया। मनीष यादव ने कहा बाजरे की समर्थन मूल्य पर खरीद के प्रश्न का मंत्री ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। बाजरे के MSP पर खरीद के लिए 8 महीने में कोई प्रोग्रेस नहीं हुई। उधर, खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने कहा हमारी सरकार और प्रधानमंत्री बाजरे पर विशेष फोकस कर रही है। समर्थन मूल्य पर बाजरे की खरीद का संकल्प पत्र में वादा किया है। इस बजट में उतना कार्य नहीं हो सका, लेकिन आगामी समय में बाजरे को समर्थन मूल्य पर सरकार खरीदेगी।
कांग्रेस विधायक ने लगाए आरोप –
राजस्थान विधानसभा में बाजरे की खरीद पर समर्थन मूल्य को लेकर कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने सरकार और उनके मंत्री से जवाब मांगा। जिस पर खाद्य आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने जवाब देते हुए कहा कि इस बजट में बाजरे के समर्थन मूल्य पर खास कुछ नहीं किया है, लेकिन उनकी सरकार और केंद्र की एनडीए सरकार दोनों ही का फोकस बाजरे को लेकर है। आने वाले समय में बाजरे की खरीद पर समर्थन मूल्य का फायदा किसानों को देखने को मिलेगा। लेकिन मंत्री के इस जवाब के बाद कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने आरोप लगाया कि मंत्री ने इस सवाल का जवाब स्पष्ट रूप से नहीं दिया। वहीं किसानों को लेकर डबल इंजन की भाजपा सरकार ना तो देश में कुछ कर रही है ना ही राजस्थान में।
अपात्र लाभार्थियों को हटाने की जल्द होगी कार्रवाई
खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने कहा प्रदेश में बड़ी संख्या में अपात्र लोग खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल हैं। पूर्व सरकार के समय सरपंच और जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से अपात्र लोग योजना में शामिल कर लिए गये। अभियान चलाकर सरकार अपात्र लोगों को हटाएगी।
(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, Instagram, Twitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)