‘RAS भर्ती परीक्षा की CBI करे जांच’
साल 2018 और 2021 में हुई RAS भर्ती परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए CBI जांच की मांग की जा रही है। ये मांग कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके किरोड़ी लाल मीणा ने की है। किरोड़ी बाबा ने मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल से CMO में जाकर मुलाकात की। उनका आरोप है कि RAS के चयन में राजनीतिक दबाव और अभ्यर्थियों से पैसे लेकर RAS बनाए गए हैं। कई अभ्यर्थियों की योग्यता नहीं होने के बावजूद भी उन्हें लिखित और मौखिक परीक्षा में खूब जमकर नंबर दिए गए।
‘1 करोड़ में बनाए गए टॉपर’
किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि आरएएस 2021 की मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं को सरकारी कॉलेज और विश्नविद्यालयों के शिक्षकों से चेक करवानी चाहिए थी। जबकि मिलीभगत से कॉपियों को प्राइवेट कॉलेज के शिक्षकों से जांच कराई गई । जिसमें चहेते लोगों को बढ़ा चढ़ाकर नंबर दिए गए। मीणा ने RPSC के कामकाज पर भी जमकर सवाल उठाए। किरोड़ी लाल ने कहा कि- आरएएस भर्ती में 1 करोड़ रुपए से टॉपर बनाए गए। टॉपर्स की जांच होनी चाहिए। एसओजी की जांच भी ठीक हो रही है लेकिन CBI जांच हो तो ज्यादा बेहतर होगा।
जुबानी जंग पर जयपुर में छिड़ा संग्राम20
‘CBI सच सामने लाएगी’
राजस्थान में पेपरलीक मामलों की जांच SOG पहले से कर रही है। SOG ने अपनी कार्रवाई में कई छोटी और बड़ी मछलियों को भी दबोचा है। इनमें RPSC के दो पूर्व सदस्य रामूराम राईका और बाबूलाल कटारा शामिल है। एसओजी की गिरफ्तारी के बाद विपक्ष तो आरपीएससी को भंग करने की मांग कर रहा था। लेकिन किरोड़ीलाल मीणा ने पूरे मामले की जांच SOG से नहीं बल्कि CBI से करवाने की मांग की है।
ब्यूरो रिपोर्ट, लोकल पत्रकार
राजस्थान की मुस्लिम महिला का संयुक्त राष्ट्र में CAA को समर्थन..!
(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, Instagram, Twitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)