Home न्यूज़ नामा CBSE exam : तीन CBSE बोर्ड के छात्रों ने अपनी जान गँवाई

CBSE exam : तीन CBSE बोर्ड के छात्रों ने अपनी जान गँवाई

by Local Patrakar
98 views
CBSE exam : तीन CBSE बोर्ड के छात्रों ने अपनी जान गँवाई

CBSE exam : दो ने फांसी लगाई वहीं तीसरा ने जहर पी लिया।

परीक्षा परिणाम घोषणा के बाद बागपत-बड़ौत में तीन दुखद मामले सामने आए। परीक्षा में असफल होने के बाद तनाव में आए तीन छात्रों ने अपने जीवन को खत्म कर लिया। 10वीं और 12वीं के दो छात्रों ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी, जबकि 12वीं के एक छात्र ने सल्फास खा लिया। इन दुखद घटनाओं से तीन परिवारों में गहरा दुख और असमंजस हुआ।
मंडी टटीरी के निवासी, 15 वर्षीय कक्षा 10 का छात्र सागर, मंगलवार के दोपहर गायों को चारा डालने गया था, लेकिन वह अपने घर नहीं लौटा। उसके परिजन उसे  लोगों की मदद से फांसी के फंदे से नीचे उतारने में सफल रहे। यह घटना छात्र की मौत से पूरी क्षेत्रीय समुदाय में अशांति और चिंता का कारण बनी।
तीसरी घटना में, CBSE परीक्षा के 12वीं के परिणामों को देखकर बड़ौत के छात्र आयुष तालियान, जो राजेंद्र के पुत्र हैं, ने सल्फास का सेवन किया। उन्हें इलाज के दौरान मेरठ के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया।

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.