राजस्थान सीएम के लिए डोटासरा के विवादित बोल, कहा किसी की औकात नहीं कि मुझ पर सीधे सवाल उठा सके
किसी की औकात नहीं कि मुझ पर सीधे सवाल उठा सके। ये कहना है पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को विधानसभा में बजट को लेकर अपने जवाब में पेपर लीक को लेकर विपक्ष पर सवाल उठाये और एक कविता भी पढ़ी। इस पर एक सवाल कि क्या सीएम भजनलाल शर्मा के पेपर लीक के निशाने पर आप थे? इस पर पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मुझ पर ऐसा सीधा आरोप कोई नहीं लगा सकता, किसी की औकात नहीं है। पेपर लीक हुए हैं तो सरकार को सीबीआई जाँच करानी चाहिए। भाजपा सरकार बोलती है कि पेपर लीक के मामले को लेकर अभी तक छोटी मछलियां पकड़ी है, अब बड़े मगरमच्छ पकड़ेंगे। डोटासरा ने कहा कि पेपर लीक को लेकर सीबीआई से जाँच की मांग की।
‘स्वर्ण मुकुट मस्तक दिवस’ पर बड़ा बयान
राजस्थान के स्कूलों में 28 मई को सावरकर जयंती और 5 अगस्त को धारा 370 हटाने के उत्सव पर ‘स्वर्ण मुकुट मस्तक दिवस’ का आयोजन करने पर पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ा बयान दिया। कहा कि क्या है सावरकर दिवस ! क्यों मनाया जायेगा। आरएसएस की ओर से कार्यक्रम में जाने की बात हो रही है और सरकार मान रही है। शिक्षा विभाग को बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी चाहिए। डोटासरा ने कहा कि भाजपा जानता को विकास के मुद्दे से भटका कर समाज में जहर घोलने का काम कर रही है। लोकतंत्र हत्या दिवस, 370 की एनिवर्सरी मनाना। ये सब जनता को लड़ाने के काम हैं। क्योंकि ये सरकार पीएम की सरकार है।
अब पानी बिजली को लेकर सड़क पर उतरेगी कांग्रेस
बढ़ती महंगाई और पानी बिजली को लेकर कांग्रेस सड़क पर उतरेगी। पीएससी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि बढ़ती महंगाई, पानी, बिजली के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस भाजपा सरकार को घेरने के लिए एक और दो अगस्त को ब्लॉक और जिला स्तर पर प्रदर्शन करेगी। साथ ही सदन में भी बिजली के दामों को लेकर सरकार को घेरा जाएगा। सीएम भजनलाल शर्मा पर पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा सीएम और उनके मंत्री सदन में जवाब तक नहीं दे पाते। बजट भाषण की प्रतिक्रिया में भी मुख्यमंत्री भजनलाल सही से जवाब नहीं दे पाए। इस बजट से जनता को कुछ नहीं मिलेगा। जनता का रुख किस ओर है, यह उपचुनाव में पता चल जाएगा। उपचुनाव की 5 सीट बीजेपी हारेगी ।
(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, Instagram, Twitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)