Home न्यूज़ नामा ED का कसा शिकंजा, यूट्यूबर एल्विश यादव ने मीडिया पर उतारा गुस्सा

ED का कसा शिकंजा, यूट्यूबर एल्विश यादव ने मीडिया पर उतारा गुस्सा

by PP Singh
24 views

ED का कसा शिकंजा, यूट्यूबर एल्विश यादव ने मीडिया पर उतारा गुस्सा

यूट्यूबर एल्विश यादव विवादों से पुराना नाता रहा है। एक वक्त था जब एल्विश सोशल मीडिया की सनसनी थे। उस वक्त उनके वीडियो पर लाखों व्यूज और लाइक्स आते थे। बिग बॉस से स्टार बनने वाले एल्विश यादव पर ईडी का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। कोबरा कांड में एल्विश यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। रेव पार्टी के मामले में ED एल्विश को पूछताछ के लिए कई बार बुला चुकी है। सोमवार को भी एल्विश यादव से ईडी ने करीब 8 घंटों तक पूछताछ की थी। उसके बाद एल्विश ने ईडी से मोहलत मांगी थी।

करीब 8 घंटों तक एल्विश से पूछताछ

खबरों की मानें तो एल्विश यादव को ईडी के अधिकारियों ने लखनऊ ऑफिस में फिर से पूछताछ के लिए बुलाया था। जहां कई घंटों तक उनसे सवाल-जवाब भी हुए और वहां से बाहर निकलते हुए उनका वीडियो भी सामने आया। पूछताछ में रेव पार्टी से लेकर सांपों के जहर सप्लाई और सांपों की कहां से होती थी सप्लाई, इसके अलावा कहां-कहां रेव पार्टियों में सांपों का जहर परोसा गया और कहां-कहां पर इस तरह की पार्टियां ऑर्गेनाइज की गई जैसे सवालों से एल्विश का आमना-सामना हुआ।

एल्विश के मोबाइल को खंगाला

एल्विश यादव के मोबाइल को अफसरो ने मंगाया। मोबाइल के तमाम फुटेज वीडियो और कांटेक्ट और चैट को लेकर एल्विस यादव से भी पूछताछ हुई। आपको बता दें कि ईडी एल्विश के करीबियों से भी पूछताछ कर चुकी है। हरियाणा के फेमस सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया समेत कई लोगों से ईडी पूछताछ कर चुकी है।

यह भी पढ़े: 250 हर महीने से पाएं 74 लाख रुपए! जानिए Sukanya Samriddhi Yojana का पूरा फायदा

एल्विश ने मीडिया पर उतारा गुस्सा

एल्विश से जब मीडिया ने बात करने की कोशिश की तो बेहद ही गुस्से में नजर आए एल्विश यादव। पहले तो मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया और फिर मीडिया से बेइजत वाले लहजे में बोले कि, ” घर जाओ , भूखे मर रहे होगे तुम लोग। इसके बाद मीडिया को धक्का देते हुए कार का दरवाजा तेजी से बंद करते हुए एल्विश निकल गए।

क्या था रेव पार्टी और कोबरा कांड?

दरअसल नोएडा पुलिस ने कई सपेरों को अरेस्ट किया था। जिनके पास से कोबरा सांप और उनका ज़हर भी बरामद हुआ था। पुलिस ने इन्हे नोएडा के बैंक्वेट हॉल से गिरफ्तार किया था। हालांकि इस दौरान एल्विश वहां मौजूद नहीं था। लेकिन पुलिस एल्विश की भूमिका को लेकर भी पूछताछ कर रही है। नोएडा पुलिस इस मामले में आरोप पत्र भी दायर कर चुकी है। जिसमें सांपों की तस्करी, नशीले पदार्थों का इस्तेमाल और रेव पार्टियां ऑर्गनाइज करना भी शामिल है।

(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, InstagramTwitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.