Home न्यूज़ नामा ’10 लाख दो नहीं तो Video Viral कर देंगे’, राजधानी में सेक्सटॉर्शन गिरोह का भंडाफोड़

’10 लाख दो नहीं तो Video Viral कर देंगे’, राजधानी में सेक्सटॉर्शन गिरोह का भंडाफोड़

by PP Singh
201 views

’10 लाख दो नहीं तो Video Viral कर देंगे’, राजधानी में सेक्सटॉर्शन गिरोह का भंडाफोड़

ब्यूरो रिपोर्ट, लोकल पत्रकार। जयपुर की प्रताप नगर थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिसके जाल से बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन जैसा था। ये पहले दाना डालते थे और फिर जाल बिछाते थे। जाल में फंसने पर ब्लैकमेल करते थे। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक लड़की भी शामिल है। ये गिरोह लोगों से नजदीकियां बढ़ाकर उन्हें सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाते थे। पुलिस ने जब जाल बिछा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो आरोपी ने धारदार हथियार से दो पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला किया। पुलिस ने राजकार्य में बाधा डालने समेत कई मामलों में संगीन धाराओं पर केस फाइल किया है।

पुलिस को सेक्सटॉर्शन वाले गिरोह का पता तब चला जब सोनीपत निवासी एक टैक्सी चालक ने प्रताप नगर थाने में केस दर्ज करवाया। पीड़ित ने बताया कि उसकी मुलाकात स्पा सेंटर में काम करने वाली रूबी से हुई। युवती ने पहले टैक्सी चालक से नजदीकियां बढ़ाई। फिर मिलने के लिए एक होटल में बुलाया और फिर उसके साथ अश्लील वीडियो बना लिए। उसके बाद युवती रूबी ने अपने साथी संदीप के साथ टैक्सी चालक को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। दोनों आरोपियों ने 10 लाख रुपए की डिमांड की। पैसे ना देने पर अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। साथ ही झूठा मुकदमा दर्ज कराने की भी बात कही। टैक्सी चालक रोज की धमकियों से परेशान होकर पुलिस के पास पहुंचा।

यह भी पढ़े : Liquor Policy: 99 रुपये में शराब का हर ब्रांड, जानें कितनी बोतल ला सकते हैं

पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी संदीप शर्मा उर्फ सिराज और उसकी लिवइन पार्टनर रूबी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि रूबी और संदीप 2 सालों से जयपुर में रह रहे थे। रूबी एक स्पा सेंटर में काम करती है। परिवादी की रूबी से मुलाकात उसी स्पा सेंटर में हुई थी। पुलिस को अंदेशा है कि इनकी गिरफ्तारी से कई बड़े राज खुल सकते हैं। दोनों आरोपियों ने अबतक कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है। क्या वो दोनों ही मिलकर सेक्सटॉर्शन का पूरा खेल खेलते थे या फिर इस गिरोह का मास्टरमाइंड कोई और है। हालांकि इसका खुलासा पुलिस पूछताछ के बाद ही होगा। लेकिन लोकल पत्रकार की टीम आप सभी दर्शकों से अपील करती है कि ऐसे किसी के भी झांसे में आकर फंसने से अच्छा है कि पुलिस को उस ट्रैप की जानकारी पहले दे। ताकि आप किसी बड़ी मुसीबत में फंसने से पहले ही बच सके।

(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, InstagramTwitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.