कहीं आपका घी (Ghee) नकली तो नहीं ? फेस्टिव सीजन में सेहत से खिलवाड़
- राजधानी में 1 हजार लीटर नकली घी पकड़ा
- सरस और कृष्णा ब्रांड की पैकेजिंग भी मिली
- इस दिवाली घर मिठाई ना लाना !
- मिलावटखोरों के निशाने पर आपकी सेहत
- चंद पैसों के लिए लोगों की मौत से सौदा !
- कहीं दिवाली की खुशियों में ना मिल जाए मिलावट !
ब्यूरो रिपोर्ट, लोकल पत्रकार। क्या इस बार भी दिवाली बिना मिठाई वाली बनाने पड़ेगी। ये सवाल उन शख्स का है जो त्योहारी सीजन में शौक से मिठाई खाते है और अपने चाहने वालों को गिफ्ट में देते भी है। त्योहारी सीजन में मिठाइयों की खपत काफी बढ़ जाती है। खासतौर पर दिवाली के मौके पर तो मिठाइयों के दाम भी काफी बढ़े हुए मिलते हैं। बावजूद इसके हम खुशी खुशी उन मिठाइयों को घर लाते हैं और खाने के साथ साथ दूसरों को भी खिलाते हैं। लेकिन इस मतलबी दुनिया में किसी को आपकी चिंता नहीं है। चंद लोग पैसे कमाने के चक्कर में दूसरों की जिंदगी और सेहत से खिलवाड़ कर बैठते हैं। राजधानी जयपुर में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। बहुत से लोग ये नहीं जानते कि उनके घर में जो घी रोजाना इस्तेमाल होता है। वो शुद्ध है या नहीं। फिर चाहे वो किसी भी ब्रान्ड का हो या फिर किसी से पैसे देकर मंगवाया हो। बड़ा सवाल ये है कि आखिर मिलावटी चीजों से कैसे बचें।
जिस Ghee को हम सेहत बनाने के लिए खाते हैं वो आपको बीमार भी कर सकता है । जी हां जयपुर की मुहाना थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने एक दो नहीं बल्कि एक हजार लीटर नकली घी बरामद किया है। केश्यावाला गांव में एक किराए के घर पर नकली घी की फैक्ट्री खोल रखी थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक हजार लीटर नकली घी समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों युवक रिफाइंड तेल, डालडा, केमिकल और एसेंस मिलाकर नकली घी बना रहे थे। छापेमारी में पुलिस को सरस और कृष्णा ब्रांड के नाम की पैकेजिंग भी मिली है। इन दोनों ब्रांड की पैकिंग में वो नकली घी को बाजार में खपाने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस को मौके से सरस और कृष्णा ब्रांड के अलग-अलग पैकिंग की हूबहू टीन, कार्टन और छोटे पैकेट की पैकिंग भी मिली है।
पुलिस एक्शन के बाद फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के एडिशनल कमिश्नर पंकज ओझा भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्होनें नकली घी के सैंपल मौके से लिए। इसके अलावा सरस और कृष्णा ब्रांड के पदाधिकारी भी मौके पहुंचे। जिन्होंने घी के नकली होने की पुष्टि की। हैरानी की बात ये है कि मिलावटखोरों ने नकली घी को सरस और कृष्णा ब्रांड के जिन पैकिंग में पैक किया था। उन पर बकायदा बारकोड, होलोग्राम, बैच नंबर तक मौजूद थे। जिसे देखकर नकली और असली को पहचानना काफी मुश्किल था। पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शुरुआती पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये लोग अबतक बाजार में 1500 से ज्यादा नकली घी अबतक खपा चुके हैं। ना जाने वो घी कहां-कहां सप्लाई किया गया है। किसके घर तक जा पहुंचा है। इसलिए लोकल पत्रकार की टीम अपने दर्शकों से अपील करती है कि सतर्क रहे..सावधान रहे। खुद की और अपनों की सेहत से खिलवाड़ा ना होने दें।
Rajasthan News: बज गई चुनावी रणभेरी, नवंबर में 7 सीटों पर उपचुनाव
(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, Instagram, Twitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)