राजस्थान की बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट ‘सुपर हॉट’ सीट बनी हुई है। यहां से रविंद्र सिंह भाटी के कारण मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। सीएम भजनलाल ने डेमेज कंट्रोल को लेकर कमान संभाली हुई है। ऐसे में रविंद्र सिंह भाटी को किसी भी तरह रोकने के लिए सीएम भजनलाल लगातार प्रयासरत है। माना जा रहा है कि सीएम भजनलाल ने इसे लेकर सीक्रेट प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है। इस प्लान के तहत मुख्यमंत्री ने राजनीतिक बिसात बिछाते हुए युवा नेता कुणाल सिंह अड़बला से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री ने युवा नेता से की मुलाकात:
निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी की लगातार सभाओं में भीड़ और जोश को देखकर राजनीतिक पार्टियों की नींदें उड़ी हुई है। जिसे लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों सीक्रेट प्लान के तहत मैदान में हैं। केंद्रीय नेतृत्व ने डेमेज कंट्रोल की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कंधों पर ड़ाल दी है। इसको लेकर मुख्यमंत्री ने भाजपा के युवा नेता कुणाल सिंह अड़बला से मुलाकात की। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने 36 कौमों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की थी