Table of Contents
जयपुर की द्रव्यवती नदी उफान पर, घर के बेसमेंट में भरा पानी, 4 साल के बच्चे सहित 3 की मौत
Jaipur News: जयपुर के वीकेआई रोड नंबर 17 के ध्वज नगर में एक घर के बेसमेंट में पानी भर गया। इससे चार साल के बच्चे सहित तीन की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक मकान की दीवार टूटकर दूसरे मकान में घुस गई, जिससे लगातार हो रही बारिश का पानी मकान के बेसमेंट में घुस गया। फिलहाल मौके पर सिविल डिफेन्स के कर्मचारी डेड बॉडी निकालने का प्रयास कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार अब भी बेसमेंट में डेड बॉडी फंसी हुई है। यहाँ मकान से पानी निकालने का काम भी लगातार जारी है। इसके बाद ही फंसे हुए लोगों के बारे में पता लगाया जा सकेगा।
सात घंटे से ज्यादा चला बारिश का दौर
आपको बता दें कि राजधानी में अलसुबह ही तेज बारिश का दौर शुरू हो गया था, जो लगभग सात घंटे से ज्यादा चला। इस दौरान वीकेआई एरिया में मकानों के अंदर पानी भर गया। तेज बारिश से एक घर की दीवार टूट गई और उसका मलबा दूसरे घर में घुस गया, जिससे बारिश का पानी मकान के बेसमेंट में भर गया। पानी भरने से इस घर के तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें एक चार साल का बच्चा, 19 साल की युवती और 22 साल का युवक शामिल है। करीब 25 से ज्यादा लोग पानी भरने से यहां फंसे हुए थे।
12 साल का लड़का बहा
प्रदेश में अब मानसून सक्रिय हुआ है और एक्टिव होते ही परेशानी खड़ी हो गई। शहर के बगरू में छीपा मोहल्ले के नाले में एक 12 साल का लड़का बह गया। दरअसल हुआ यूं कि बारिश की वजह से जलभराव हो गया था। इस दौरान खुला मेन होल वो देख नहीं पाया और गिर गया।
जयपुर इंटरनेशनल के टर्मिनल में भरा पानी
जयपुर शहर में कुछ घंटों की हुई बारिश ने प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है। जगह-जगह पानी भरा है। सड़कों पर दो से तीन फ़ीट तक पानी भरा हुआ है। कई कॉलोनियां डूब गई हैं, तो बाजारों में भी काफी पानी भर गया है। ऐसे में जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का टर्मिनल भी जलभराव की समस्या से जूझ रहा है। वहीं राज्य का सबसे बड़ा हॉस्पिटल एसएमएस भी बारिश से बेहाल है। हॉस्पिटल के जनरल मेडिसिन वॉर्ड में पानी भर गया, जिससे स्टाफ और मरीज दोनों को ही परेशानी का सामना करना पड़ा।
अजमेर में पानी की समस्या पर बोले अध्यक्ष, विपक्ष ने जलापूर्ती में सरकार को बताया फेल
(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, Instagram, Twitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)