Home न्यूज़ नामा जयपुर में कांवड़ियों से मारपीट, पुलिसथाने में जड़े थप्पड़

जयपुर में कांवड़ियों से मारपीट, पुलिसथाने में जड़े थप्पड़

by PP Singh
8 views

जयपुर में कांवड़ियों से मारपीट, पुलिसथाने में जड़े थप्पड़

जैसे जैसे सावन का महीने बढ़ता जा रहा है। वैसे ही कांवड़ियों से मारपीट और अभद्रता के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। झुंझुनूं के लोहागर्ल धाम में कांवड़ियों पर लाठियां बरसाई तो वहीं सांभरलेक में तो एक पुलिसवाले ने कांवड़ियों को थप्पड़ जड़ डाले। कांवड़ियों को थप्पड़ मारने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कांवड़ियों से थप्पड़कांड के बाद लोगों में खासा रोष है। लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करने लगे हैं।

DJ बजाने पर हुआ बवाल

सांभरलेक थाना इलाके में कांवड़ियें रविवार रात को सड़क पर तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे। इसकी शिकायत किसी ने पुलिसवालों की। शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और डीजे को जब्त कर थाने ले आई। जिसके बाद सांभरलेक थाने में कांवड़ियों की भीड़ जुट गई। थाने के बाहर ही सिविल ड्रेस में मौजूद एक कांस्टेबल खेमचंद ने कांवड़ियों के साथ मारपीट की। दो से तीन कांवड़ियों को कांस्टेबल ने लगातार थप्पड़ जड़ डाले। जिसके बाद मौजूद कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया। वहां मौजूद बाकि पुलिसवालों ने समझाइश करके मामला जैसे तैसे शांत करवाया।

आरोपी कांस्टेबल को किया सस्पेंड

कांवड़ियों से थप्पड़कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। मामले के तूल पकड़ता देख आनन फानन में अधिकारियों ने कांस्टेबल खेमचंद को लाइन हाजिर किया। जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया। जयपुर ग्रामीण SP शांतनु कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया। एसपी ने बताया कि ड्यूटी नहीं होने के बावजूद भी कांस्टेबल खेमचंद थाने पहुंच गया था। थप्पड़कांड के बाद गुस्साए लोगों की भीड़ थाने के बाहर प्रदर्शन करने लगी। मामले की गंभीरता और पूरी कार्रवाई के बाद SP शांतनु कुमार सिंह ने आरोपी कांस्टेबल खेमचंद को सस्पेंड कर दिया।

(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, InstagramTwitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.