Paris Olympics: नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को 5वां मेडल हासिल हुआ है। जैवलिन थ्रो के मैन फाइनल में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता है। 89.45 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ वो दूसरे पायदान पर रहे। नीरज चोपड़ा लगातार दो ओलंपिक में 2 पदक हासिल कर चुके हैं। 2024 के ओलंपिक में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। नदीम ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंक कर रिकॉर्ड बनाया है।
नीरज चोपड़ा ने दूसरे एटम्पट में 89.45 मीटर की दूरी पर भाला फेंका। उसके बाद नीरज चोपड़ा के तीनों प्रयास फाउल रहे। फाइनल के लिए 8 एथलीट का चयन हुआ था। जिसमें नीरज चोपड़ा भी शामिल थे। इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता था।
100 ग्राम वजन ने छीना गोल्ड, हारकर भी दिल जीत गई Vinesh Phogat!
(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, Instagram, Twitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)