दरअसल 15 अगस्त का कार्यक्रम था….गृह मंत्रालय के पास SEATING ARRANGEMENT की जिम्मेदारी थी…देश का तकरीबन हर VIP लाल किले पर मौजूद था…सभी के लिए खास व्यवस्था थी..मगर यहां राहुल पीछे की पंक्ति में बैठे दिखाई दिए…बस इसी तस्वीर पर अब सियासत शुरू हो गई है…LEADER OF OPPOSITION के लिए अब कांग्रेस पार्टी नई LINE OF POLITICS खींच रही है…पवन खेड़ा ने इस अरेंजमेंट पर सवाल उठाये…और राहुल को पीछे की पंक्ति में बैठाए जाने को अग्निवीर पर उनके आक्रामक स्टैंड से जोड़ दिया…राहुल गांधी की कुर्सी की पंक्ति को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रीया श्रीनेत भी आक्रमक नज़र आ रही हैं.. और गृह मंत्रालय की सफाई के बावज़ूद केंद्र सरकार पर तंज कस रही हैं… जब देश आजाद हुआ…उस वक्त ना तो पक्ष था ना विपक्ष…लेकिन अब 77 साल के बाद शायद ऐसा पहली बार है कि नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने सामने है..।।
(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, Instagram, Twitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)