Home न्यूज़ नामा राजस्थान में न्यूक्लियर पावर प्लांट का विरोध, लोगों ने किया पथराव, तो पुलिस ने किया लाठीचार्ज

राजस्थान में न्यूक्लियर पावर प्लांट का विरोध, लोगों ने किया पथराव, तो पुलिस ने किया लाठीचार्ज

by PP Singh
19 views
न्यूक्लियर पावर प्लांट

राजस्थान में न्यूक्लियर पावर प्लांट का विरोध, लोगों ने किया पथराव, तो पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बांसवाड़ा के छोटी सरवन में न्यूक्लियर पावर प्लांट लगाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने हंगामा कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों की हिंसा का सामना करना पड़ा। विरोध कर रहे स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया तो पुलिस ने भी लोगों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। दरअसल, छोटी सरवन में 2800 मेगावाट का न्यूक्लियर पावर प्लांट लगाने के लिए यहां से लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा था। जिसका लोगों ने विरोध कर दिया। इसको देखते हुए न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने पुलिस से जमीन खाली कराने के लिए मदद मांगी थी।

तीन जिलों की पुलिस ने संभाला मोर्चा

छोटी सरवन में 2800 मेगावाट का न्यूक्लियर पावर प्लांट लगाने के लिए यहाँ के लोगों को शिफ्ट किया जाना था, पर सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। विरोध को बढ़ता देख पुलिस ने जब इन्हें हटाना शुरू किया तो लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। पथराव में पुलिस का जवान घायल हो गया, जिसके सिर पर पत्थर लगा। उसे बांसवाड़ा के एमजी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। इस विरोध प्रदर्शन में स्थानीय महिलाओं ने नेशनल हाईवे 927-A (बांसवाड़ा-डूंगरपुर-रतलाम) को जाम कर दिया। ऐसे में बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ जिलों की पुलिस को मौके पर तैनात कर लोगों को हटाने की जिम्मेदारी दी गई थी।

मुआवजे को लेकर विरोध, सरकार का दावा दिया 415 करोड़ का मुआवजा –

बताया जा रहा है कि अगस्त में इस प्लांट का शिलान्यास होना है। इसी कारण इन परिवारों को दूसरी जगह शिफ्ट कराया जा रहा था। जबकि स्थानीय लोग मांग पूरी होने तक हटने को तैयार नहीं थे। परमाणु बिजली घर का निर्माण कार्य शुरू होने से पहले इस क्षेत्र में आने वाले गांव- बारी, सजवानिया, रेल, खड़िया देव, आडीभीत और कटुम्बी में रहने वाले करीब तीन हजार से ज्यादा लोगों को विस्थापित किया जाना है। इन परिवारों को सरकार द्वारा 415 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जा चुका है। इसके बदले में 553 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की गई है। इन गांवों से विस्थापित होने वाले लोगों के लिए पास के खड़िया देव में 60 हेक्टेयर जमीन मकान बनाने के लिए ढूंढी गई है।

(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, InstagramTwitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.