Home न्यूज़ नामा राजस्थान पर सांसों का संकट! जहरीली होती जा रही हवा

राजस्थान पर सांसों का संकट! जहरीली होती जा रही हवा

by PP Singh
206 views

राजस्थान पर सांसों का संकट! जहरीली होती जा रही हवा

ब्यूरो रिपोर्ट, लोकल पत्रकार। पहले गर्मी ने खूब सताया और फिर बारिश ने जमकर कहर बरपाया और अब सर्दी का सितम आने को तैयार है। लेकिन उससे पहले देश के कई शहरों और राज्यों के लोगों की सांसों पर संकट खड़ा हो गया है। हमारा मकसद आपको डराना नहीं बल्कि आगाह करना है। एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात करें तो देश की राजधानी दिल्ली के हालातों से पूरा देश वाकिफ है। सबसे ज्यादा पॉल्यूटेड शहरों में से एक है दिल्ली और उससे जुड़े शहर यानि की दिल्ली NCR. दिल्ली की आबोहवा तो इतनी खराब हो चुकी है। स्वस्थ इंसानों की भी सांसें अटकने लगी है। दिल्ली से जुड़े राज्यों की हवा भी जहरीली होती जा रही है। फिर चाहे वो हरियाणा हो या फिर राजस्थान।

दिल्ली से राजस्थान की सीमा को टच करने वाले भिवाड़ी में हालात भंयकर होते जा रहे हैं। एक तो पराली जलाने का असर और उपर से दिवाली पर जमकर आतिशबाजी से राजस्थान की हवा और जहरीली होती जा रही है। दिवाली से पहले के AQI यानि की एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात करें तो राजस्थान के कई शहरों के भी हालात बिगड़ने लगे हैं। उनमे से सबसे टॉप पर है भिवाड़ी। इंडस्ट्रियल एरिया होने के साथ साथ पराली जलने और दिवाली पर आतिशबाजी से भिवाड़ी का AQI लगातार डेंजर जोन की तरफ बढ़ता जा रहा है। राजस्थान की राजधानी जयपुर का मौसम भी अब गुलाबी नहीं रहा। यहां भी ट्रैफिक जाम और दिवाली की वजह से हवा दोगुनी जहरीली होती जा रही है।

Diwali 2024 Date: 31 Oct या 1 Nov? जानें सही दिवाली तारीख

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानको के मुताबिक 0 से 50 AQI लेवल अच्छा माना गया है। जो शायद ही आपको मैदानी इलाकों में मिल पाए। इतना ही नहीं 50 से 100 तक भी AQI लेवल डेंजर कैटेगिरी में नहीं आता है। लेकिन 200 से लेकर 400 तक AQI लेवल डेंजर जोन में काउंट होता है। इसी रेश्यों में राजस्थान कई शहर शामिल है। जो की सोचने पर मजबूर कर रहे है। कि हालात ऐसे ही बने रहे तो हम दिल्ली के करीब भी पहुंच सकते हैं। इसलिए सरकार के साथ साथ राजस्थान की जनता को भी इस बात का ख्याल रखना पड़ेगा। क्योंकि मौजूदा हालात भी चिंताजनक है। अगर वक्त रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए। तो गुलाबी शहर की गुलाबी हवा को और जहरीली होने से कोई नहीं बचा पाएगा।

यह भी देखे:- बड़ी खुशखबरी: अब कार से हाइवे पर बिना Toll Tax के सफर करें! जानें नितिन गडकरी की नई योजना

(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, InstagramTwitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.