Table of Contents
पसीना-पसीना राजस्थान, अब CM ने संभाली कमान
राजस्थान में पारा 50 डिग्री पार पहुंच चुका है। आलम ये है कि आए दिन गर्मी से किसी ना किसी की जान जा रही है। इस चिलचिलाती गर्मी में बिजली-पानी की समस्या आम बात है। लेकिन प्रदेश की जनता को किसी तरह की परेशानी ना हो। इसके लिए खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोर्चा संभाल लिया है। सिर पर गमछा बांधकर सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अचानक भीषण गर्मी में शहर के बीच पहुंचे। तो हर कोई हैरान हो गया। सीएम के देसी अंदाज को देखकर साफ लग रहा था। ये कोई खास नहीं बल्कि आम इंसान है। जो गर्मी से बचने के लिए सिर पर गमछा बांधकर घर से बाहर निकला है। सीएम के इस देसी अंदाज की हर तरफ तारीफ हो रही है। सीएम ने अपने देसी अंदाज से आमजन के साथ साथ विपक्ष को भी संदेश दिया है।
कांग्रेस राज में लिए गलत फैसले
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि 2022-23 में जब बिजली की दर मात्र 3 रुपया 30 पैसे और 4 रुपए प्रति यूनिट थी। अगर उस समय तत्कालीन कांग्रेस सरकार बिजली उधार लेने की जगह खरीद लेती। तो राजस्थान की जनता को परेशान नहीं होना पड़ता। लेकिन उन्होंने ऐसा MoU किया कि आज हमें मई-जून के महीने में भी अन्य राज्यों को बिजली लौटानी पड़ रही है। बावजूद इसके हमारी सरकार ने जनता के लिए माकूल इंतजामात किए हैं। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने नए पावर हाउस शुरू करवाए हैं। थर्मल पावर भी हमने शुरू करवाए है। सीएम ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने जनता की भलाई के लिए काम किए होते तो आज ये दिन नहीं देखना पड़ता। जल जीवन मिशन की योजना 2023 तक पूरी होनी थी। लेकिन कांग्रेस सरकार ने उन योजनाओं को पूरा नहीं किया।
बिजली-पानी पर पॉलिटिक्स
प्रदेश में बिजली-पानी के संकट को लेकर पॉलिटिक्स भी चरम पर चल रही है। विपक्ष मौजूदा सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही है। तो मौजूदा सरकार कांग्रेस राज को कोस रही है। इन सबके बीच आमजनता को पिसना पड़ रहा है। प्रदेश में लगातार बिजली और पानी का संकट गहरा रहा है। मौजूद सरकार के मंत्रियों के बयान से सरकार इस मुद्दे पर बैकफुट पर नजर आ रही थी। लेकिन अब खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मोर्चा संभालते हुए विपक्ष को करारा तमाचा जड़ा है। भजनलाल शर्मा सिर पर गमछा बांधकर भरी दोपहरी शहर की सड़कों पर निकले। सीएम ने दो पंप हाउस का औचक निरीक्षण किया। सीएम भजनलाल शर्मा ने पहले रामनिवास बाग पंप हाउस पहुंचे और उसके बाद जवाहर सर्किल पंप हाउस पर पहुंचे। इस दौरान सीएम ने पेयजल प्रबंधन को लेकर इंजीनियर्स और कर्मचारियों से जानकारी भी ली। सीएम ने कर्मचारियों के काम की तारीफ करते हुए कहा कि इतनी तपती गर्मी में भी कार्मिकों ने माकूल व्यवस्थाएं की हुई हैं। जिसके लिए मैं उनका तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।
CM भजनलाल शर्मा का बड़ा दावा
प्रदेश में बिजली पानी को लेकर जैसे ही हाहाकार मचा। मुखिया भजनलाल शर्मा मोर्चा संभालते हुए खुद मैदान में उतर आए। सीएम ने जनता को आश्वासन देते हुए बड़ा दावा किया है। सीएम ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश की जनता को बिजली और पानी की समस्या से निजात दिलाकर रहेंगे। राजस्थान की जनता को भविष्य में भरपूर बिजली और पानी मिलेगा। सीएम ने ये भी कहा कि जो पिछली सरकार ने गलत फैसले लिए हैं। उन्हे भी दुरुस्त करेंगे। हमारी सरकार का पहला मकसद आमजन को सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। जिसे हम हर हाल में पूरा करेंगे।
ये भी पढ़े:- Loksabha Election 2024: यह तीन महिलाएं जो लोकसभा में हैं सबसे ज्यादा सक्रिय …
ये भी पढ़े:– ईस्ट और साउथ देंगी BJP को बढ़त, पश्चिम बंगाल में होगा खेला..
अगर आपको ये न्यूज़ पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. localpatrakar.com को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद।