Rajasthan News: थार गाड़ी से स्टंट का खतरनाक खेल! 4 युवक गिरफ्तार, भीड़ में मचाया था हड़कंप!
बहरोड कस्बे में काली थार से हवा बड़ी व स्टैंड करने वाले चार मनचलों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। राजस्थान पुलिस महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा को देखते हुए का गठन किया था। जिसपर आज बहरोड के अंदर लाल नीली लाइट लगाकर सायरन बजाते हुए भीड़भाड़ इलाकों में महिलाओं व बालिकाओं के पास जाकर एकदम तेज सायरन बजाकर में लोगों को भयभीत करने के मामले में पुलिस ने आज चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दे की थार गाड़ी लेकर हाथों में डंडे लेकर लहराते हुए स्टैंड कर रहे थे। पुलिस ने प्रदीप यादव पुत्र लालाराम जाति अहीर पटेल नगर बहरोड, दीपांशु पुत्र महेश जाति हरिजन थाना मुंडावर, रवि कुमार पुत्र राजपाल अहीर निवासी नांगल चौधरी, शिव कुमार पुत्र रणवीर जाति अहीर हमीदपुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि महिला सुरक्षा को लेकर के कालीका यूनिट का पुलिस के उच्च अधिकारियों ने गठन किया था। जिसके बाद कालिका ग्रुप के द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए आज चार लोगों को गिरफ्तार किया है ।
Rajasthan News: राजस्थान में अनजान वायरस का आतंक! 5 दिन में 3 बच्चों की मौत, गांव में दहशत
(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, Instagram, Twitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)