Home न्यूज़ नामा Rajasthan News: मरुधरा की सियासी मर्यादा तार-तार

Rajasthan News: मरुधरा की सियासी मर्यादा तार-तार

by PP Singh
22 views

Rajasthan News: मरुधरा की सियासी मर्यादा तार-तार

राजनीति में अपने विरोधियों के खिलाफ बयानबाजी करना कोई नई बात नहीं है। ये दोनों ही पक्षों का सियासी धर्म भी है। लेकिन जब कटाक्ष सियासी मर्यादा से परे हो जाए। तो सोचना भी जरूरी है। इन दिनों मरुधरा की सियासत में ये नियम टूटता सा दिख रहा है। क्योंकि नेताओं के एक दूसरे के खिलाफ जो बयान सामने आ रहे हैं वो सियासी कम व्यक्तिगत ज्यादा दिख रहे हैं ।

दिग्गजों के तीखे शब्द-बाण

राजस्थान बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गजों के शब्दबाण कुछ ज्यादा ही तीखे हो रहे हैं। एक दूसरे के लिए जिन शब्दों का चयन किया जा रहा है। वो अब प्रचलन बनता जा रहा है। जो ना तो सियासत के लिए सही है और ना ही सियासतदानों के लिए सही है। प्रदेश में उपचुनाव की सरगर्मियां जोर पकड़ रही हैं। चाहे वो सत्ताधारी बीजेपी हो या फिर कांग्रेस.. दोनों ही पार्टियों के नेताओं की विरोधी नेताओं पर की जा रही व्यक्तिगत छींटाकशी राजनीति को एक निचले स्तर पर ले जा रही है।

प्रदेश बीजेपी में क्या सबकुछ ठीक है ?

पहले बीजेपी के अंदरूनी कलह की ख़बरे सामने आई। बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की लड़ाई एक मीटिंग से शुरू हुई और सोशल मीडिया तक आ गई। हालांकि दोनों ही नेताओं ने साफ कर दिया है कि वो दोनों ही बीजेपी के लिए मरते दम तक काम करते रहेंगे। लेकिन समर्थकों का कहना कुछ और ही है। अब ऐसे में विपक्ष को बैठे बिठाएं मुद्दा मिल गया। जिसका फायदा भी उठाना लाजमी था। राजेंद्र राठौड़ के घोर विरोध गोविंद सिंह डोटासरा अचानक से उनके हक के लिए आवाज उठाते दिखे।

राजेंद्र राठौड़ बनाम गोविंद सिंह डोटासरा

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजेंद्र राठौड़ बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं… 7 बार विधायक रहे हैं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रहे हैं। इतने वरिष्ठ नेता को अपमानित नहीं करना चाहिए। डोटासरा ने कहा कि अब बीजेपी में वरिष्ठ नेताओं की कद्र नहीं हो रही है। बीजेपी के नए प्रदेश प्रभारी को वरिष्ठ नेताओं का ध्यान रखना चाहिए ना कि उन्हे अपमानित करना चाहिए। जिसके बाद सोशल मीडिया एक्स पर राजेंद्र राठौड़ ने जवाब दिया कि बीजेपी है तो हम हैं..भविष्य में भी एक कार्यकर्ता के रूप में संगठन को मजबूती देने के लिए अनवरत कार्यरत रहूंगा। लेकिन कार्यकर्ताओं ने राठौड़ के बयान पर सहमति नहीं जताई। जिसके बाद राधामोहन दास अग्रवाल को भी एक्स पर कहना पड़ा कि राठौड़ जी हमारे वरिष्ठ नेताओं में से एक है। राजस्थान के लिए उन्होने बहुत कुछ किया है। जिस पर किसी को संदेह नहीं है।

Rajasthan News: ज्वेलर की दुकान पर चोरों का आतंक, लूट के बाद फायरिंग में मालिक की मौत

(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, InstagramTwitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.