Rajasthan News: राजस्थान की सबसे युवा सांसद, पायलट को भी पछाड़ा
भरतपुर लोकसभा सीट पर हैट्रिक का सपना संजोय बीजेपी को इस बार करारा झटका लगा है। पूरे प्रदेश में सबसे हॉट सीट मानी जा रही भरतपुर सीट पर इस बार कमल का कमाल नहीं दिखा। बीजेपी का गढ़ माने जाने वाली भरतपुर सीट पर इस बार कांग्रेस की 25 साल की युवा संजना जाटव ने सेंध लगा दी। बीजेपी के प्रत्याशी राम स्वरूप कोली को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस बार के चुनाव में संजना जाटव खूब चर्चा में रही। जीत के बाद ढोल पर उनका डांस भी खूब वायरल हुआ।
संजना जाटव ने पायलट को पछाड़ा
संजना जाटव ने अपनी जीत के साथ ही राजस्थान में सचिन पायलट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। संजना जाटव की उम्र महज 25 साल है। जो ना केवल राजस्थान की कांग्रेस के सभी 25 उम्मीदवारों में सबसे कम है बल्कि भाजपा के उम्मीदवारों में भी वो सबसे युवा सांसद बनी है। इतना ही नहीं संजना जाटव ने प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पालयट का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। दरअसल सचिन पायलट ने 2004 में अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ा था। महज़ 26 वर्ष की उम्र में इस चुनाव को जीतकर तब वो लोकसभा में सबसे कम उम्र के सांसद बने थे। लेकिन अब 25 साल की संजना जाटव ने इस चुनाव में जीत दर्ज करके.. सबसे कब उम्र का सांसद होने का तमगा अपने नाम कर लिया है।
विधानसभा में हारीं, लोकसभा में जीतीं
2023 के विधानसभा चुनाव में कठूमर से चुनाव लड़ी संजना जाटव को का हार का सामना करना पड़ा था। कांग्रेस ने चार बार के विधायक बाबूलाल बैरवा का टिकट काटकर उन्हें प्रत्याशी बनाया था। लेकिन विधानसभा चुनाव में संजना को जनता ने नकार दिया था। भरतपुर लोकसभा सीट बीते 10 साल से बीजेपी के कब्जे में थी। भरतपुर सीट पर हमेशा से बीजेपी का कोली और और कांग्रेस का जाटव जाति पर ही भरोसा रहा। यही वजह रही कि इस बार दोनों ही पार्टियों ने अपने प्रत्याशी बदल दिए। कांग्रेस ने भाजपा के किले में सेंध लगाने के लिए महिला जाटव प्रत्याशी के रूप में संजना जाटव को मैदान में उतारा… तो बीजेपी ने भी नया प्रयोग करते हुए सीटिंग सांसद रंजीता कोली का पत्ता काटते हुए राम स्वरूप कोली पर भरोसा जताया। लेकिन जीत की हैट्रिक लगाने के मूड में बैठी बीजेपी को कांग्रेस की युवा प्रत्याशी संजना जाटव ने करारा झटका दे दिया।
यह भी पढ़े:- राजकुमार रोत के मन में कौन NDA/ I.N.D.I.A गठबंधन ?
4 साल पहले के बयान पर CISF की एक महिला जवान ने कंगना को जड़ा थप्पड़
अगर आपको ये न्यूज़ पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. localpatrakar.com को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद।