Home न्यूज़ नामा Rajasthan News: अजमेर में टारगेट पर स्कूली छात्राएं!, कहीं 1992 जैसा ब्लैकमेलिंग कांड तो नहीं…

Rajasthan News: अजमेर में टारगेट पर स्कूली छात्राएं!, कहीं 1992 जैसा ब्लैकमेलिंग कांड तो नहीं…

by PP Singh
271 views
Rajasthan News

Rajasthan News: अजमेर में टारगेट पर स्कूली छात्राएं!, कहीं 1992 जैसा ब्लैकमेलिंग कांड तो नहीं…

जगत पिता ब्रह्मा और ख्वाजा की नगरी अजमेर पर फिर एक बदनुमा दाग लगा है। जिसने अजमेर को शर्मसार कर दिया है। साल 1992 के ब्लैकमेल कांड की तरह ही इस बार भी स्कूली छात्राओं को टारगेट किया जा रहा है। उनकी अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उन्हे ब्लैकमेल किया जा रहा है। 1992 में भी स्कूली छात्राओं को टारगेट करके ब्लैकमेलिंग हुई थी। जिसके खुलासे ने सबकों हिलाकर रख दिया था।

निशाने पर नाबालिग छात्राएं!

दरअसल कुछ दिन पहले अजमेर के किशनगंज में मामला सामने आया कि एक शख्स अश्लील फोटो और वीडियो के जरिए एक लड़की को ब्लैकमेल कर लाखों रुपये एंठ रहा है। फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी भी दे रहा है। इसके बाद अजमेर के आदर्श नगर थाना इलाके में नाबालिग की अश्लील फोटो वायरल करने का भी मामला सामने आया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया और आरोपियों की धर पकड़ शुरू की।

ब्लैकमेलिंग कांड पर बवाल, बरसाईं लाठियां

इस मामले के सामने आने के बाद युवाओं ने एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। युवाओं ने अजमेर एसपी को ज्ञापन देकर आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने और निष्पक्ष जांच की मांग की। तो वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कलेक्ट्रेट पर जमकर बवाल काटा। कलेक्ट्रेट पर घेराव की कोशिश में जुटे छात्रों की पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई। मजबूरन को पुलिस को लाठियां बरसानी पड़ी। जिसके बाद भीड़ को खदेड़ा गया। पुलिस ने कई छात्र नेताओं को हिरासत में भी लिया था।

पुलिस का एक्शन, कई गिरफ्तार

हालांकि पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया। कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने पीड़िता की फीमेल फ्रैंड का बयान भी दर्ज किया है। जिसकी बिनाह पर कई लोगों को डिटेन भी किया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले को 1992 ब्लैकमेल कांड से जोड़कर भी जांच कर रही है। पुलिस का मानना है कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में खुलासा होगा और पूरे नेक्सेस का पता लगाएंगे। पुलिस का कहना है कि 1992 ब्लैकमेल कांड से इस मामले की तुलना करना ठीक नहीं है। जांच के बाद इस सवाल का भी जवाब मिल जाएगा।

अगर आपको ये न्यूज़ पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. localpatrakar.com को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद।

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.