Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में सात नए विधायकों का शपथ ग्रहण, विधानसभा अध्यक्ष ने दिलाई शपथ
राजस्थान विधानसभा के उपचुनाव में निर्वाचित हुए सात नए विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने इन विधायकों को विधानसभा सदस्य पद की शपथ दिलाई।
राजस्थान में नशे का बढ़ता कारोबार: युवाओं की नसों में जहर, क्या होगा इसका अंत?
शपथ लेने वाले विधायक:
1. श्रीमती शांता अमृतलाल मीणा (सलूंबर)
2. श्री सुखवंत सिंह (रामगढ़)
3. श्री राजेंद्र भाम्बू (झुंझुनूं)
4. श्री अनिल कुमार कटारा (चौरासी)
5. श्री रेवंतराम डांगा (खींवसर)
6. श्री राजेंद्र गुर्जर (देवली उनियारा)
7. श्री दीनदयाल (दौसा)
मुख्य बातें:
सभी विधायकों ने हिंदी में शपथ ली।
विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों को बधाई दी और उनसे सदन की परंपराओं व गरिमा का पालन करने की अपील की।
समारोह में कई वरिष्ठ नेता और अधिकारी उपस्थित थे, जैसे सरकारी मुख्य सचेतक श्री जोगेश्वर गर्ग और प्रतिपक्ष के मुख्य सचेतक श्री रफीक खान। यह शपथ ग्रहण समारोह राजस्थान की विधानसभा की परंपराओं और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को सुदृढ़ करने का एक महत्वपूर्ण क्षण है।
अब अजमेर दरगाह (Ajmer Dargah) में शिव मंदिर होने का दावा, जानिए याचिका का आधार और कोर्ट में उठे सवाल
One Nation One Subscription क्या है: छात्रों को इससे क्या लाभ होगा?
(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, Instagram, Twitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)