RPSC पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा 10 तक रिमांड पर, SOG ने किया एक और खुलासा
वरिष्ठ अध्यापक और SI भर्ती परीक्षा मामले में आरपीएससी के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा को SOG ने आज कोर्ट में पेश किया। जहाँ कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए RPSC के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा को 10 सितंबर तक रिमांड पर भेज दिया है। गिरफ्त में आये आरपीएससी के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा के लिए SOG ने 8 दिन की कोर्ट से रिमांड मांगी थी। जिस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए बाबूलाल कटारा को 10 सितंबर तक रिमांड पर भेज दिया है।
SOG ने किये कई बड़े खुलासे –
वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2022 और सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 के पेपर लीक मामलों में जो खुलासे एसओजी ने किए हैं, ये खुलासे इस बात के प्रमाण हैं कि भर्ती में आरपीएससी के सदस्यों ने ही करोड़ों रुपए के लालच में पेपर लीक किए और प्रदेश के लाखों योग्य अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। अप्रैल 2023 में आरपीएससी सदस्य रहे बाबूलाल कटारा को एसओजी ने गिरफ्तार किया था। अब आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राईका को भी एसओजी ने पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया है।
कटारा ने ही दिया था राईका को SI भर्ती का सॉल्वड पेपर !
अप्रैल 2023 में बाबूलाल कटारा के भतीजे और ड्राइवर को एसओजी ने वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के सामान्य ज्ञान का पेपर लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पूछताछ से यह खुलासा हुआ था कि आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा ने ही तत्कालीन वाइस प्रिंसिपल अनिल कुमार उर्फ शेरसिंह मीणा को अपने सरकारी बंगले में बुलाकर पेपर उपलब्ध कराया था। शेर सिंह ने माफियाओं को बेचा और फिर सैकड़ों अभ्यर्थियों तक सॉल्वड पेपर पहुंच गया। अब खुलासा यह हुआ है कि सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 का पेपर भी बाबूलाल कटारा ने ही लीक किया। आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राईका और बाबूलाल कटारा को जब आमने- सामने बैठाया गया, तो आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राईका ने एसओजी के अधिकारियों को बताया कि उसे तो कटारा ने सॉल्वड पेपर दिया था। आरपीएससी के दोनों पूर्व सदस्य कटारा और राईका फिलहाल एसओजी की रिमांड पर हैं।
नए जिलों पर फैसला 15 दिन बाद, छोटे जिले होंगे मर्ज!
(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, Instagram, Twitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)