बानसूर में सनसनी! अवैध हथियार और देसी कट्टे के साथ बड़ा खुलासा, जानिए पूरा मामला
बानसूर कोटपूतली: अवैध हथियार देसी कट्टा के साथ बास दयाल थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है बास दयाल थाना अधिकारी प्रदीप सिंह ने बताया की पुलिस अधीक्षक के आदेश पर तथा बानसूर उपाधीक्षक दशरथ सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर वांछित अपराधियों की तलाश की जा रही है जिससे आरोपी सोहनलाल उर्फ सोनू गुर्जर प्रागपुरा थाने के प्रकरण में वांछित चल रहा था आरोपी के पास से अवैध हथियार देशी कट्टा बरामद किया गया है आरोपी को आर्म एक्ट के तहत न्यायिक अभी रक्षा में भेज दिया है अपराधिक गतिविधियों से सम्मिलित बदमाशों की तलाश की जा रही है
बानसूर में जाम पर चला प्रशासन का बुलडोज़र! अतिक्रमण हटाते समय मचा हड़कंप
रिपोर्टर – योगेश शर्मा
(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, Instagram, Twitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)