सिद्धिविनायक का जन्मोत्सव शुरू, 9 दिनों तक मोतीडूंगरी में उत्सव
जयपुर में मोतीडूंगरी के श्रीगणेश मंदिर में जन्मोत्सव की शुरुआत हो चुकी है। शनिवार को पुष्य नक्षत्र पर पंचामृत अभिषेक किया गया। मोतीडूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा के सानिध्य में जन्मोत्सव की शुरुआत हुई। भगवान श्री गणेश को 251 किलो दूध, 25 किलो बूरा, 50 किलो दही, 11 किलो शहद और 11 किलो घी से पंचामृत अभिषेक किया गया। इसके अलावा गुलाब जल, केवड़ा जल और इत्र से भी गणपति जी का अभिषेक किया गया।
9 दिनों तक जन्मोत्सव की धूम
शनिवार से उत्सव का आगाज हुआ
पुष्य नक्षत्र पर भगवान का पंचामृत अभिषेक हुआ
4 सितंबर को मोदकों की झांकी सजेगी
251-251 किलो के 2 विशाल मोदक होंगे
6 सितंबर को सिंजारा और मेहंदी पूजन
भगवान गणेश चांदी के सिंहासन पर बिराजेंगे
स्वर्ण मुकुट भी धारण करेंगे गणेश जी
7 सितंबर को गणेश जन्मोत्सव मनाया जाएगा
8 सितंबर को भव्य शोभायात्रा का आयोजन
पुष्य नक्षत्र अभिषेक के बाद रक्षा सूत्र और हल्दी प्रसादी के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि 4 सितंबर को मोदकों की झांकी सजेगी। जिसमें 251-251 किलो के दो विशाल मोदक होंगे। इनके अलावा 51-51 किलो के 5 मोदक, 21-21 किलो के 21 मोदक होंगे। साथ ही 1.25-1.25 किलो के 1100 मोदक होंगे। मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में मोदक झांकी देखने के लिए दूर-दूर से भक्त बप्पा के दर पर आते हैं।
श्री गढ़ गणेश मंदिर में तैयारियां
नाहरगढ़ की पहाड़ियों पर मौजूद श्री गढ़ गणेश जी मंदिर में भी गणेश चतुर्थी की तैयारियां जोरों पर चल रही है। हर साल की तरह श्री गढ़ गणेश जी मंदिर में मेलों का आयोजन किया जाएगा। गढ़ गणेश मंदिर के महंत प्रदीप औदिच्य ने बताया कि 7 सितंबर, 8 सितंबर और 9 सितंबर को मेले का आयोजन किया जाएगा। ऋषि पंचमी को प्रसिद्ध मेला भरेगा और छठ को गोपालजी की परिक्रमा गोपालजी से निकलती है और जौहरी बाजार के रास्ते से होकर घाट तक जाती है।
भगवान गणेश को ध्रुपद गायन बहुत पसंद है। इसलिए ध्रुपद गायन का भी कार्यक्रम हर साल की तरह रखा गया। पुष्य नक्षत्र में मोतीडूंगरी गणेश मंदिर के अलावा गुलाबीनगरी के प्राचीन श्वेत सिद्धि विनायक मंदिर, नहर के गणेश मंदिर, ध्वजाधीश जी मंदिर, परकोटे वाले गणेश जी समेत कई गणेशजी के मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान का कार्यक्रम रखा गया। भगवान श्रीगणेश को मोदकों का भोग लगाकर नई पोशाक को धारण करवाया गया।
(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, Instagram, Twitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)