Home न्यूज़ नामा Stand-up Comedy Controversy कॉमेडी या अश्लीलता का अड्डा?

Stand-up Comedy Controversy कॉमेडी या अश्लीलता का अड्डा?

by Vinay Saini
86 views

ये कॉमेडी है या अश्लीलता का अड्डा?

‘इन्हें तालियां नहीं तमाचे मिलने चाहिए’
कॉमेडी के नाम पर भद्दा मजाक
मुंबई और असम में आयोजकों के खिलाफ FIR
रणवीर इलाहाबादिया का ‘अश्लील टैलेंट’

वर्ग विशेष, धर्म, महिलाओं और पेरेंट्स पर कमेंट करने वाले शो को शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा, जो नहीं जानता होगा। जिसके वीडियोज, शॉर्ट रील्स अक्सर आपके मोबाइल पर स्क्रोलिंग के दौरान दिख ही जाती है। जी हां…हम बात कर रहे हैं इंडियाज गॉट लेटेंट की। जिसकी चर्चा आज हर तरफ है—हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लेकर टीवी न्यूज चैनल तक।

📌 सोशल मीडिया पर कॉमेडी के नाम पर गंदगी की सारी हदें पार कर देने वाला शो…
ये वो शो है जहां पर जी भरके भड़ास निकाली जाती है, गालियां दी जाती हैं और भद्दे-भद्दे कमेंट किए जाते हैं। इस शो के कंटेंट में भर-भरकर अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है। बावजूद इसके, इस शो के फॉलोअवर्स 70 लाख से ज्यादा हैं। यह वाकई में सोचने वाली बात है कि स्टैंडअप कॉमेडी के नाम पर यह लोग अश्लीलता लंबे समय से परोसते आ रहे हैं, और हमारे देश के लाखों लोग इसे सब्सक्राइब करके बढ़ावा दे रहे हैं।

अब इस शो को लेकर लोग शिकायत करना शुरू कर चुके हैं। पेरेंट्स और महिलाओं पर भद्दे कमेंट करने के मामले में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, समय रैना और शो के ऑर्गनाइजर के खिलाफ मुंबई और असम में FIR दर्ज हुई है।

📌 इंडियाज गॉट लेटेंट के एक एपिसोड पर बवाल!
इस विवाद की जड़ एक एपिसोड है, जिसमें पेरेंट्स और महिलाओं पर भद्दे कमेंट किए गए। हालांकि, इस एपिसोड के बाद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने माफी भी मांगी। बेशक, माफीनामा सोशल मीडिया के जरिए सामने आया, लेकिन विवाद बढ़ने के बाद इंडियाज गॉट लेटेंट के आयोजकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस मामले में अब महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस ने भी सख्त कार्रवाई की बात कही है।

India’s Got Latent Controversy

📌 वायरल कंटेंट की अंधी दौड़ में सबकुछ तार-तार!
व्यूज, लाइक्स, सब्सक्राइब और वायरल कंटेंट की अंधी दौड़ में अब माता-पिता, धर्म और समाज की गरिमा तार-तार की जा रही है।

एक वक्त था जब स्टैंडअप कॉमेडी मनोरंजन का माध्यम हुआ करती थी, लेकिन अब यह गंदे और भद्दे कंटेंट से भरी पड़ी है। आज के दौर में जब हर दूसरे बच्चे और बड़े के पास मोबाइल है, ऐसे में यह अश्लील कंटेंट किस-किस तक नहीं पहुंचा होगा, इसकी गारंटी कौन लेगा?

👉 इस तरह के शो को बैन करने और सख्त गाइडलाइन जारी करने की जरूरत है!

(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, InstagramTwitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.