Home स्पोर्ट्स जगत T20 WORLD CUP: विश्वविजेता भारत, विराट-रोहित का बड़ा ऐलान

T20 WORLD CUP: विश्वविजेता भारत, विराट-रोहित का बड़ा ऐलान

by PP Singh
52 views
T20 WORLD CUP: विश्वविजेता भारत, विराट-रोहित का बड़ा ऐलान

T20 WORLD CUP: विश्वविजेता भारत, विराट-रोहित का बड़ा ऐलान

भारत ने एकबार फिर इतिहास रच कर साबित कर दिया कि वो विश्वविजेता था और आगे भी रहेगा। बारबाडोस में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर रोमांचक जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ियों ने ऐसा ऐलान कर डाला, जिससे उनके फैन्स में मायूसी सी छा गई। दोनों खिलाड़ियों के ऐलान से सभी हैरान और परेशान हो गए।

रोमांचक और ऐतिहासिक जीत

भारत ने दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। फाइनल मैच में एक वक्त के लिए दर्शक और फैन्स उम्मीद छोड़कर बैठ गए थे। लेकिन लास्ट मोमेंट पर ऐसा पाला चेंज हुआ T20 की ट्रॉफी भारत के हाथों में नजर आने लगी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 177 रनों का टारगेट दिया। लेकिन टीम इंडिया की शानदार परफॉर्मेंस के सामने साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी टिक नहीं सके। दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन ही बना सकी।

मैच का टर्निंग प्वाइंट

रोमांच से भरे फाइनल मुकाबले में कई बार ऐसा लगा कि अब ट्रॉफी हमारे हाथ से निकल गई। लेकिन 17वें ओवर में भारत ने मैच को पलट डाला। हार्दिक पांड्या ने जैसे ही क्लासेन क्रीज का विकेट लिया। भारतीय खिलाड़ियों के साथ साथ उनके फैन्स के चेहरे पर मुस्कान के साथ साथ एक उम्मीद भी नजर आई। 18वें ओवर में बुमराह ने वो कमाल कर दिखाया जिसके लिए वो जाने जाते हैं। उनकी स्पीड बॉलिंग के सामने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज थर-थर कांपने लगे। बुमराह ने यानसेन का विकेट लिया। उसके बाद अर्शदीप ने चार रन दिए। आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को 7 गेंदों में 16 रन चाहिए थे। हार्दिक ने पहली ही गेंद पर मिलर को आउट कर दिया। उसके बाद फैन्स में जोश भर गया। हर गेंद पर दिल की धड़कने बढ़ रही थी। दूसरी गेंद पर चौका लगने के बाद फिर सभी ने सिर पकड़ लिया। लेकिन उसके बाद सिंगल-सिंगल आने से मैच में फिर वापसी हुई और आखिरकार टीम इंडिया मैच जीतकर इतिहास रच डाला।

दूसरी बार जीता T20 वर्ल्ड कप

भारत ने 2007 में पहला T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। अगर आखिरी आईसीसी खिताब के जीतने की बात करें तो 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। यानि की 17 साल बाद भारत ने टी-20 विश्व कप भारत ने जीता और 2013 के बाद यानि की पूरे 11 साल के सूखे के बाद भारत ने कोई वर्ल्ड कप अपने नाम किया है। टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी समेत दिग्गज नेताओं और उनके फैन्स ने दिल खोलकर बधाई और शुभकामनाएं दी।

रोहित शर्मा-विराट का बड़ा ऐलान

विराट कोहली इस बार के फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच बने। टी20 ट्रॉफी जीतने के बाद ही विराट ने ऐलान कर दिया कि ये उनका टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का आखिरी मैच था। विराट ने अब टी20 वर्ल्ड क्रिकेट को अलविदा कह दिया। विराट कोहली के ऐलान के बाद रोहित शर्मा ने भी ऐसा बयान दिया कि उनके फैन्स की आंखों से आंसू छलक पड़े। रोहित शर्मा ने भी टी 20 क्रिकेट से संन्यास लेने का बड़ा ऐलान कर दिया। रोहित और विराट के ऐलान से भले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा हो। लेकिन उनकी सोच ने ये जाहिर कर दिया कि अब नए खिलाड़ियों को भी मौका मिलना चाहिए।

You may also like

Leave a Comment

लोकल पत्रकार खबरों से कुछ अलग हटकर दिखाने की कोशिश है कुछ ऐसा जिसमें ना केवल खबर हो बल्कि कुछ ऐसा जिसमें आपके भी विचार हो हमारी कोशिश को सफल बनाने के लिए बने रहिए लोकल पत्रकार के साथ 🎤🎥

Edtior's Picks

Latest Articles

© Local Patrakar broadcast media . All Rights Reserved.