Table of Contents
जब मिले जीवाणु और कीटाणु… तो मची होड़… कौन बनेगा अपराध की दुनिया का बादशाह !
2019 में जयपुर का के सुख शांति को ग्रहण लगाने वाला सिकंदर उर्फ़ जीवाणु तो आपको याद होगा। इस केस में मासूम बच्चियों के साथ हुए जघन्य अपराध ने जयपुर के साथ-साथ पूरे राजस्थान को झकझोर दिया था। दो मासूम बच्चियों का अपहरण करके दुष्कर्म हुआ था। जयपुर के शास्त्रीनगर में तो बवाल मच गया था। आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए थे। लाठीचार्ज करना पड़ा था। कई पुलिस थाना इलाकों में इंटरनेट पर भी पाबंदी लगानी पड़ी थी। जीवाणु के खिलाफ रेप, हत्या, अपहरण, चोरी साहित 34 से भी ज्यादा केस दर्ज़ है, लेकिन क्या आपको पता है कि जीवाणु को इतने अपराध करने की प्रेरणा या ये कहे कि अपराध की दुनिया में इतना आगे जाने की हिम्मत कैसे हुई…. तो वो कोई और नहीं कीटाणु था। जब जीवाणु से कीटाणु मिला ती उसने होड़ में वो अपराध भी कर डाले जिसने पुलिस को भी दहशत में डाल दिया।
रीलबाजों की जानलेवा सनक, मगरमच्छों के बीच बाइक रेस!
ऐसे मिले जीवाणु कीटाणु ….
करीब दो दशक पहले रफीक उर्फ किटाणु भट्टा बस्ती थाने में चोरी के मुकदमे में बंद हुआ था। तभी कुख्यात बदमाश जीवाणु भी भट्टा बस्ती में एक अन्य चोरी के केस में बंद हुआ था। वहीं जीवाणु और किटाणु की मुलाकात हुई। शुरुआत में जीवाणु के मुकदमे कम और किटाणु के केस ज्यादा थे। ऐसे में जीवाणु और किटाणु के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ गई। खुद किटाणु ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि जीवाणु ने उसे कहा था कि अपराध की दुनियां में उसके मुकदमे किटाणु से ज्यादा होंगे। भट्टा बस्ती में उसका नाम किटाणु से ज्यादा बड़ा होगा। इस होड़ में वे दोनों ज्यादा से ज्यादा चोरी और नकबनजी की वारदातें करने लगे। लेकिन नशे की लत में जीवाणु ने सारी हद तोड़ते हुए , चोरी चकारी से आगे अपहरण, रेप और हत्या जैसे बड़े अपराध भी कर डाले।
इसलिए कहलाए जीवाणु और किटाणु
जेल में मुलाक़ात के बाद जीवाणु और कीटाणु दोनों बदमाशों के तेजी से चोरी की वारदातें करने लगे। ऐसे में जर्मनी समय दोनोें आपराधियों के खौफ से लोगों ने इन्हें जीवाणु और किटाणु कहना शुरु कर दिया। अपराध करते दोनों पकड़े जाते और फिर जेल में साथ रहते। जमानत पर बाहर आकर एक दूसरे से बड़ा बनने के लिए अलग – अलग चोरियां करते। लेकिन जीवाणु नशे की लत में पड़ गया और उसने वर्ष 2011 में मुरलीपुरा में एक नाबालिक बच्चे से कुकर्म किया और उसकी हत्या कर दी।
नशे की लत ने बनाया साइको क्रिमीनल
जीवाणु ने गत 22 जून और 1 जुलाई को भट्टा बस्ती में पांच और सात साल की बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म किया और उन्हें लावारिस छोड़ गया। इसके बाद बच्चियों के समुदाय से जुड़े लोगों ने शास्त्री नगर में जमकर उपद्रव मचाया। गुस्साए लोगों ने तोड़फोड़ और पथराव किया। इससे कई दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद करनी पड़ी। तब वारदात के 5 दिन बाद पुलिस ने जीवाणु को कोटा से गिरफ्तार किया गया।
14 साल से कम उम्र के बच्चों को खतरा, Chandipura virus है जानलेवा !
(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, Instagram, Twitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)