7 सालों में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के 7 बड़े विवादित बयान
विदेशी जमीन पर भारत को लेकर राहुल ने पहली बार बयान नहीं दिया है। इससे पहले भी Rahul Gandhi कई मर्तबा बयानबाजी कर चुके हैं। जिसे लेकर हर बार भारत में सियासी युद्ध छिड़ जाता है। इस बार भी वैसा ही हुआ। हम आपको राहुल गांधी के उन 7 विवादित बयानों के बारे में बता रहे हैं जो उन्होने पिछले 7 सालों में दिए हैं। जिनको लेकर भारत में जमकर बवाल हुआ है। वैसे तो राहुल गांधी ने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी, लोकतंत्र से लेकर चुनावों को लेकर, कभी पाकिस्तान तो कभी चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर बयानबाजी की है।
ये क्या बोल गए राहुल गांधी…इंटरनेशनल साजिश का आरोप
ये पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी के बयानों को देश विरोधी तराजू पर तोला जा रहा है, इससे पहले भी उनके बयानों पर सियासत हाई हो चुकी है।
-सितंबर 2024 में राहुल ने बयान दिया कि भारत में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। जबकि चीन में बेरोजगारी ना के बराबर है।
-सितंबर 2024- हालही में राहुल ने कहा कि चीन हर बार की तरह भारत की जमीन पर कब्जा करके बैठ गया। पीएम मोदी से चीन ने संभल पा रहा है।
– मार्च 2023 में राहुल ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में कहा था कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है।
– मई 2022 में ब्रिटेन के दौरे पर राहुल ने CBI और ED का हवाला देते हुए भारत सरकार की तुलना पाकिस्तान सरकार से की थी।
– अगस्त 2018 में राहुल ने जर्मनी में पीएम पर देश तोड़ने का आरोप लगाया था।
– जनवरी 2018 में राहुल ने बहरीन में कहा था भारत की सड़कों पर गुस्सा साफ देखा जा सकता है जो लगातार बढ़ रहा है।
– सितंबर 2017 में राहुल ने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में कहा था कि भारत में अहिंसा का विचार खतरे में है।
राहुल के पुराने बयान तब के हैं जब वो किसी संवैधानिक पद पर नहीं थे लेकिन अब वो नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में आ चुके हैं, उनके बयानों के मायने बड़े हो गए हैं, अब बतौर नेता विपक्ष वो दुनिया के मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इसीलिए बीजेपी की तरफ से उन्हें जिम्मेदारी भरे बयान देने की नसीहत दी जा रही है।
बड़ी खुशखबरी: अब कार से हाइवे पर बिना Toll Tax के सफर करें! जानें नितिन गडकरी की नई योजना
ब्यूरो रिपोर्ट, लोकल पत्रकार।
(देश-दुनिया की ताजा खबरें सबसे पहले Localpatrakar.com पर पढ़ें, हमें Facebook, Instagram, Twitter पर Follow करें और YouTube पर सब्सक्राइब करें।)